MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास नेशनल हाईवे पर सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक 10 साल के बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाईवे पर भारी-भरकम ट्रक चलाते हुए दिखाई दे रहा है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है और इसे देखकर हर कोई हैरान है.
जम्मू-कश्मीर नंबर पर रजिस्टर्ड है ट्रक
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बच्चा बिना किसी डर के ट्रक चला रहा है, जबकि यह काम बेहद खतरनाक है. बताया जा रहा है कि यह ट्रक जम्मू-कश्मीर नंबर पर रजिस्टर्ड है. इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चे को ट्रक चलाने के लिए खुद उसके पिता ने उकसाया.
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक ड्राइवर का नाम इमरान खान है. आरोप है कि इमरान ने अपने ही नाबालिग बेटे से हाईवे पर ट्रक चलवाया. ट्रक का आकार और हाईवे की तेज रफ्तार यह दिखाती है कि यह लापरवाही कितनी गंभीर थी.
सोशल मीडिया पर दिखा यूजर्स गुस्सा
वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि "यह सिर्फ मजाक नहीं, बल्कि जानलेवा कदम है. ऐसी हरकतों से बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं."
यह घटना फिर से साबित करती है कि सड़क पर लापरवाही मौत को दावत देने जैसा है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.