5G Internet: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब राज्य में 5G नेटवर्क की शुरुआत होने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भगवान महाकाल (Mahakal Mandir) के आंगन यानी उज्जैन से सबसे पहले 5G नेटवर्क की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश के दूसरे शहरों में यह सर्विल शुरू की जाएगी. इस सुविधा से व्यापार के क्षेत्र में काफी लाभ मिलने की संभावना है. 


मोबाइल क्रांति में मध्य प्रदेश भी अब पीछे नहीं है. देश के बड़े शहरों के साथ-साथ अब एमपी में भी लोगों को 5G नेटवर्क सुविधा मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज 14 दिसंबर को उज्जैन में 5G नेटवर्क का शुभारंभ करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3:00 बजे इंदौर से रवाना होकर खरगोन होते हुए 3:30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे. वे महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित त्रिवेणी संग्रहालय में मोबाइल की 5G नेटवर्क सुविधा का शुभारंभ करेंगे.  


इसके बाद महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 5G नेटवर्क सुविधा का शुभारंभ महाकाल लोक से किया जाएगा. इसी के चलते अपना वादा पूरा करने के लिए वह उज्जैन पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में आयोजित विराट संत सम्मेलन में भी शामिल होंगे. महाकाल मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री के उद्घाटन समारोह की तैयारी कर ली है.


5G नेटवर्क से बढ़ेंगे रोजगार के साधन
उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के मुताबिक मध्यप्रदेश में शुरू हो रही 5G नेटवर्क सुविधा से रोजगार के साधन बढ़ेंगे. महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक भगवान महाकाल के आंगन से 5G नेटवर्क सुविधा का शुभारंभ हो रहा है, जिसे लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान त्रिवेणी संग्रहालय में बटन दबाकर नेटवर्क सुविधा का शुभारंभ करेंगे. 


यह भी पढ़ें: MP: क्या मध्य प्रदेश में हुक्का बार होंगे बैन? एमपी सरकार की कैबिनेट बैठक में आ सकता है बिल