MP Ganja Smuggling: मध्य प्रदेश में फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर गांजे की तस्करी (Ganja Smuggling) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (Central Bureau of Narcotics) की टीम ने 135 किलो गांजा बरामद किया है. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो उज्जैन संभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय मीणा ने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश से बड़ी मात्रा में गांजा आगरा-मुंबई मार्ग से मध्य प्रदेश लाया जा रहा है. खुफिया सूचना के आधार पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो जावरा की टीम एबी रोड पर तैनात हो गई.


फिल्म 'पुष्पा' ने सिखाया तस्करों को तस्करी का नया स्टाइल 


टीम को मक्सी बाईपास पर महिंद्रा पिकअप तेज गति से आता हुआ दिखाई दिया. चालक ने पिकअप रोकने के बजाय और तेज भगा ली. टीम से बचने के लिए चालक वाहन को डिवाइडर कूदाकर रॉन्ग साइड ले गया. डिवाइडर से टकराकर पिकअप का टायर फट गया. आरोपी वाहन से कूदकर जंगल की ओर भाग निकला. अधिकारियों ने बताया कि वाहन को कार्यालय लाकर चेक किया गया. वाहन के फर्श को हटाकर देखने पर आंख फटी की फटी रह गई. 135 किलो गांजे के पैकेट बरामद किए गए.




पिकअप में अलग से फर्श बनवाकर रखी गई थी गांजे की खेप


गांजा को फिल्म पुष्पा की तर्ज पर अलग से फर्श बनवा कर रखा गया था. पुलिस और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम गांजा तस्कर का पता लगाने में जुटी हुई है. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम वाहन के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. बताया जाता है कि वाहन के नंबर की भी तस्दीक की जा रही है. चेचिस और इंजन नंबर के आधार पर आरोपी का पता चल जाएगा. माना जा रहा है कि गांजा तस्करी के गोरखधंधे में और भी एक से ज्यादा आरोपी हो सकते हैं. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की जाएगी. 




Mhow News: दूसरे धर्म के युवक के साथ घूम रही थी महिला, तीन लोगों ने दोनों को बुरी तरह पीटा, केस दर्ज