MP News: लोकल सिस्टम एक्टिव होने की वजह से आज से तीन संभागों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार सागर, शहडोल और रीवा संभागों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में तेज बारिश की संभावना है, बाकि जिलों में तेज धूप के साथ उमस परेशान करेगी. 

2 से 5 अगस्त तक बारिशमौसम विभाग के अनुसार हिमालय की तरफ ट्रफ लाइन शिफ्ट होने की वजह से मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश की संभावना है. अगले से 2-5 अगस्त तक मौसम विभाग ने तीन संभाग, जिनमें रीवा, शहडोल और सागर में बारिश की संभावना जताई है. 

37 जिलों में राहत

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान 37 जिलों में बारिश से राहत बताई है. मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाउ़ा, मंडला और बालाघाट में मौसम साफ रहेगा. हालांकि शाम के समय कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Singrauli News: छात्र को पीटने वाले प्रिंसिपल पर बड़ा एक्शन, स्कूल यूनिफॉर्म के बारे में दोस्तों को बताने पर की थी जमकर पिटाई