मध्य प्रदेश: भोपाल में रसूखदार व्यक्ति की ओर से नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का मामला सामने आया है. उर्दू अखबार का संपादक बना व्यक्ति नाबालिग लड़कियों को पार्टी के बहाने बुलाकर उनके साथ दैहिक शोषण करता था. ये मामला सामने आने के बाद उस पत्रकार और उसकी महिला सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पत्रकार की अधिमान्यता और उसके सरकारी घर का आवंटन रद्द कर दिया गया है.

आरोपी पत्रकार का नाम प्यारे मियां है, जो दैनिक अफकार नाम का अखबार निकालता है. भोपाल के ग्रामीण इलाके रातीबड़ थाने में रविवार तड़के पुलिस को नशे में धुत छह नाबालिग लड़कियां मिलीं. लड़कियों ने बताया कि इनको किसी पार्टी में बुलाकर शराब पिलाई गई और ज्यादती की गई. अब ये अपने घर जाने का रास्ता भूल चुकी हैं.

पुलिस ने चाइल्ड लाइन को फोन किया और लड़कियों से और पूछताछ में कुछ और बड़े खुलासे हुए. लड़कियों ने बताया कि एक बड़े पत्रकार हैं, जिनको हम अब्बू कहते हैं, वो अपने घर और फार्महाउस पर पार्टी रखते हैं, जिनमें बहुत सारे लोग आते हैं और वो सब हमारे साथ शराब पीकर ज्यादती करते हैं.

उस दिन भी इन्ही में से एक लड़की का जन्मदिन था, जिसको अपने फ्लैट में बुलाकर प्यारे मियां ने उसके साथ यौन शोषण किया. प्यारे मियां के साथ रहने वाली महिला ने इन लड़कियों को पैसे देकर घर जाने को कहा और ये रास्ता भटक कर रातीबड़ पहुंच गईं. लड़कियों ने अपने बयान में कुछ और लोगों के नाम का खुलासा किया है. जिनकी जांच की जा रही है. भोपाल के एसएसपी इरशाद वली ने बताया कि प्यारे मियां फरार हो गया है. उसको पकड़ने के लिए टीमें रवाना की गई हैं.

उधर सरकार ने आरोपी प्यारे मियां की पत्रकार के तौर पर मान्यता रद्द कर दी है. साथ ही उसके सरकारी घर का आवंटन भी रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

राजस्थान: सीएम गहलोत के आवास पर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सरकार को कमजोर करने वालों के खिलाफ प्रस्ताव पारित   भारत में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा Google, पीएम मोदी से बातचीत के बाद सुंदर पिचाई ने की घोषणा