Jharkhand National Family Health Survey Report: झारखंड देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा बाल विवाह (Child Marriage) होते हैं. यहां प्रत्येक 10 में से 3 लड़कियां 18 वर्ष से कम उम्र में ब्याह दी जा रही हैं. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (National Family Health Survey) के ताजा आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं. ऐसे में लड़कियों की शादी (Marriage) की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष किए जाने का केंद्र सरकार (Central Government) का फैसला झारखंड (Jharkhand) के लिए बेहद अहम है.


क्या कहते हैं आंकड़े
झारखंड के चतरा क्षेत्र के सांसद सुनील कुमार सिंह (Sunil Kumar Singh) ने लोकसभा में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के असर और झारखंड में लिंगानुपात को लेकर सवाल उठाया था, जिसपर सरकार की ओर से एनएफएचएस-4 और एनएफएचएस-5 के आंकड़ों का हवाला देते हुए जवाब दिया गया है. 2020-21 के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बाल विवाह के 32.2 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं. एनएफएचएस-4 के 2015-16 के आंकड़ों के अनुसार बाल विवाह के 37.9 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से देखें तो बाल विवाह के अनुपात में इन 5 वर्षों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. 


लिंगानुपात के आंकड़े 
सबसे चिंताजनक स्थिति लिंगानुपात के मामले में है. एनएफएचएस-4 के 2015-16 के आंकड़ों के अनुसार झारखंड में प्रति 1000 पुरुषों पर 919 लड़कियां थीं. एनएफएचएस-2 यानी 2020-21 में ये आंकड़ा 899 हो गया है. यानी बेटी बचाओ अभियान के बावजूद झारखंड में लिंगानुपात में गिरावट आई है. देश की बात करें तो लिंगानुपात में सुधार दर्ज किया गया है. अभी देश में ये अनुपात 1000 पुरुषों पर 929 महिलाएं हैं. झारखंड के अलावा बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गोवा जैसे राज्यों में भी लिंगानुपात में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में चाइल्ड सेक्स रेशियो 948 है. 


जनजातीय बहुल इलाकों में लिंगानुपात बेहतर
झारखंड में लिंगानुपात, भ्रूण हत्या, स्त्री-पुरुष असमानता जैसे विषयों पर शोध करने वाले सुधीर पाल कहते हैं कि राज्य के जनजातीय बहुल इलाकों में लिंगानुपात बेहतर है. जनजातीय समाज में शिक्षा का स्तर भले बहुत बेहतर नहीं है, लेकिन वहां भेदभाव नहीं के बराबर है. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Weather Update: झारखंड के कई इलाकों में बढ़ी ठिठुरन, जानें- आने वाले दिनों के मौसम का हाल 


Jharkhand Politics: सीएम हेमंत सोरेन की बैठक से कांग्रेस का किनारा, झारखंड में चढ़ा सियासी पारा