Shivraj Singh Chouhan on Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है और अब पांच दिन बाद (20 नवंबर) को दूसरे चरण की 38 सीटों पर वोटिंग होनी है. इस बीच झारखंड में बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बताया है कि इस बार राज्य में बीजेपी कितनी सीटें जीत रही है.
दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि झारखंड के पहले चरण के मतदान शांतिपूर्व संपन्न हो चुके हैं. चुनाव के पहले फेज में 43 सीटों पर वोटिंग हुई है. इनमें से दो-तिहाई सीट बीजेपी को मिलने वाली हैं. यानी शिवराज सिंह चौहान ने पहले चरण में 28 से 29 सीटें बीजेपी के पास आने की संभावना जताई है.
'झारखंड में परिवर्तन की लहर'केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा, "झारखंड में प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हुए हैं. मैं झारखंड का प्रभारी हूं और यह कहूंगा कि पहले चरण में बीजेपी झारखंड की दो तिहाई सीटें जीतने वाली है. पहले फेज में बीजेपी नीत एनडीए वहां जीत रही है और परिवर्तन की लहर चल रही है, हमारी सरकार बन रही है."
महाराष्ट्र चुनाव पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा दावावहीं, महाराष्ट्र में महायुति की सरकार ने जनता की तकदीर बदलने का काम किया है. गरीब-नौजवान हो या लाडली बहनें हों, सभी का विकास अद्भुत और अभूतपूर्व है. महाराष्ट्र तय कर चुका है महाराष्ट्र के महाविकास के लिए फिर से महायुति की सरकार भारी बहुमत से बन रही है.
यह भी पढ़ें: ‘जब तक BJP घुसपैठियों की लिस्ट जारी नहीं करती, तब तक...', गैस सिलेंडर वाले बयान पर गुलाम अहमद मीर की सफाई