PM Narendra Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को झारखंड (Jharkhand) के लिए देवघर (Deoghar) में हवाई अड्डे (Airport) सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते हुए कहा कि इन नई परियोजनाओं से पूर्वी भारत का विकास होगा. पीएम मोदी ने कहा कि क्षेत्र में रेल, सड़क, हवाई मार्ग के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का प्रयास पिछले 8 वर्ष से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नए हवाई अड्डे से पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा मिलेगा.


'बिहार और पश्चिम बंगाल को भी फायदा होगा'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ''हम काफी समय से देवघर हवाई अड्डे का सपना देख रहे थे. इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और नए अवसर भी पैदा होंगे. मैं झारखंड के लोगों को बधाई देता हूं. इन नई परियोजनाओं से बिहार और पश्चिम बंगाल को भी फायदा होगा.''


'लोगों का जीवन भी आसान होगा'
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में करीब 16,800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया है. उन्होंने कहा कि इन नई परियोजनाओं से सम्पर्क बढ़ेगा और लोगों का जीवन भी आसान होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि बोकारो-अंगुल गैस लाइन की शुरुआत से झारखंड और ओडिशा के 11 जिलों को फायदा होगा.


पीएम मोदी ने बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने  भगवान शिव का जलाभिषेक किया. वो यहां पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा.


ये भी पढ़ें:


PM Modi ने देवघर एयरपोर्ट राष्ट्र को किया समर्पित, सामरिक नजरिए से भी बेहद अहम होगा ये हवाई अड्डा 


PM Modi Deoghar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का किया शुभारंभ, CM सोरेन बोले- PM मोदी ने पूरा किया सपना