Jharkhand News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)ने रेलवे और झारखंड के पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा है. दरअसल, धनबाद रेल मंडल में रेलवे की ‘ओवरहेड बिजली’ लाइन के लिए खंभे लगाने के दौरान ठेके पर रखे गए छह मजदूरों की करंट लगने से मौत के मामले में भेजा गया. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और झारखंड के पुलिस महानिदेशक से चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.


आयोग ने एक बयान में कहा कि, 29 मई को हुई घटना लोक सेवक की लापरवाही के समान है. ठेकेदार काम की प्रभावी ढंग से निगरानी करने में विफल रहे हैं और यह आयोग के लिए चिंता का मामला है. आयोग ने कहा कि हमने मीडिया में आई खबर का स्वत: संज्ञान लिया है. इसमें कहा गया है कि धनबाद रेल मंडल के धनबाद-गया खंड पर निचितपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ‘ओवरहेड बिजली’ लाइन के लिए खंभे लगाने के दौरान ठेके पर रखे गए छह मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. 


क्या है पूरा मामला?
आयोग ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट की खबर अगर सच है, तो यह मजदूरों के मानवाधिकारों के उल्लंघन के समान है. बयान में बताया  गया है कि, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और झारखंड के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर उनसे चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. दरअसल, 29 मई को ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे डिविजन में ओवरहेड इलेक्ट्रिक खंभे लगाने के दौरान लगे बिजली के झटके से छह लोगों की मौत हो गई थी. घटना ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के धनबाद डिविजन के निचितपुर रेलवे क्रॉसिंग की थी. यहां कुछ कर्मचारी रेलवे के ओवरहेड इलेक्ट्रिक खंभे लगा रहे थे. इसी दौरान हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए थे.




Jharkhand Politics: झारखंड में लव जिहादियों की बढ़ गई हिम्मत! BJP नेता बाबूलाल मरांडी ने CM सोरेन को याद दिलाया राजधर्म