MS Dhoni Birthday: रांची के राजकुमार और टीम इंडिया की शान कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का आज जन्मदिन है. इस जन्मदिन के साथ माही अब 42 साल के हो गए हैं. आज क्रिकेट जगत में हर कोई धोनी से प्रेरित है और सभी के दिल में धोनी की तरह मुकाम पाने की लालसा होती है. मगर क्रिकेट के मैदान में जो स्थान माही ने बनाया वो स्थान पाना आसान नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी विश्व के महान कप्तान के रूप में जाने जाते हैं. भारत ही नहीं बल्कि वर्ल्ड का शायद ही कोई कोना ऐसा हो जहां धोनी के प्रसंसक न हों. हालांकि, धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तो सन्यासः ले लिया मगर आज भी वो अपने प्रशंसकों के दिलों में राज करते हैं. 


बता दें कि, धोनी आईपीएल में अभी भी खेल रहे हैं और चेनई टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में चेनई की टीम पींचवीं बार चैम्पियन बनी है. माही के कूल नेचर और गेम पर गजब की पकड़ की वजह से आज चेन्नई की टीम लगातार सफल होती दिखाई दे रही है. वहीं अपनी कप्तानी में भारत को टी20 विश्वकप, वनडे विश्व कप, चैम्पियन ट्रॉफी दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज सफलता की ऊंचाई पर है. वहीं बात करें उनके प्रशंसक की तो उनका साफ कहना है कि, महेंद्र सिंह धोनी की तरह भारत में न कोई कप्तान आया न आगे आएगा. कुछ तो कहते है कि उनकी रुचि क्रिकेट में नहीं मगर जब टीवी स्क्रीन पर महेन्द्र सिंह धोनी होते हैं तो वे खुद को क्रिकेट देखने से नहीं रोक पाते.


रांची में 1981 में हुआ था माही का जन्म
आपको बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी का जन्म सन 7 जुलाई 1981 को झारखंड की राजधाई रांची में हुआ था. बेहद ही सामान्य परिवार में जन्में धोनी की प्रतिभा शुरू से ही कुछ अलग थी. यहां उनके पिता ने मेकॉन कंपनी में जूनियर मेनेजमेंट के पद पर नौकरी की. वहीं धोनी की मां देवकी ने घर की जिम्मेदारी संभाली. धोनी के अलावा उनके परिवार में एक बहन और एक भाई भी है. धोनी की बहन का नाम जयंती गुप्ता और भाई का नाम नरेंद्र सिंह धोनी है. 4 जुलाई 2010 को धोनी की शादी उत्तराखंड की साक्षी के साथ हुई.


क्रिकेटर न होते तो क्या होते माही
महेन्द्र सिंह धोनी को फुटबॉल का भी काफी शौक है. कई इंटरव्यू में धोनी ने बताया है कि, अगर वे आज क्रिकेटर नहीं होते तो वो फुटबॉलर होते. धोनी का फुटबॉल से काफी गहरा रिश्ता है. उनका शेयर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चेन्नईयन एफसी में भी है. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर  माही के रिंग रोड स्थित घर के बाहर उनके प्रसंसकों की भीड़ देखी जा रही है. प्रसंसकों की मानें तो वे कई किलोमीटर का सफर कर वहां पहुंचे हैं और अपने पसंदीदा क्रिकेटर की एक झलक पाने को व्याकुल हैं.


सलाना करीब 50 करोड़ कमाते हैं धोनी
माना जा रहा है कि धोनी हर महीने चार करोड़ रुपये कमाते हैं. वह साल भर में करीब 50 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह आईपीएल में खेल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ने के बाद वह दो बार आईपीएल में चेन्नई को चैंपियन बना चुके हैं. इससे उनकी ब्रांड वैल्यू काफी है. अगर वह अगले साल भी आईपीएल में खेलते हैं तो उनकी कमाई और ज्यादा बढ़ेगी.




Jharkhand: ईडी ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से की पूछताछ, उग्रवादी नेता ने बताया पैसा कहां किया निवेश