Minister Prahlad Singh Patel Jharkhand Visit: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) ने शुक्रवार को कहा कि झारखंड (Jharkhand) में खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing) की असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में सब्जियों का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है और यहां मधु (शहद) का उत्पादन बड़े पैमाने पर है. लिहाजा, यहां इन उत्पादों से जुड़े बड़े उद्योग लगाए जा सकते हैं जिससे ना सिर्फ राज्य की आय बढ़ेगी बल्कि आम लोगों को भी बहुत लाभ होगा. 


अधिकारियों के साथ की बैठक 
पटेल ने खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए राज्य के सभी 24 जिलों के जिला अधिकारियों के साथ-साथ गिरिडीह में चैम्बर ऑफ कॉमर्स और गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि झारखंड के 24 जिलों में से 19 जिले आकांक्षी जिले हैं. ऐसे जिलों का लक्ष्य से उपलब्धि 10 प्रतिशत से भी कम है. 


नए उद्योग लगाने का दिया निर्देश 
केन्द्रीय मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीए राज्य के सभी जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्हें नए-नए उद्योग लगाने का निर्देश दिया. मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने उनसे अपने जिलों में नई योजनाओं का डीपीआर तैयार करने को भी कहा गया है. 


मिनी फूड पार्कों के लिए हैं पर्याप्त संभावनाएं
भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को रांची में कहा था कि झारखंड में मिनी फूड पार्कों के लिए पर्याप्त संभावनाएं हैं और यदि राज्य की ओर से इसके प्रस्ताव मिलते हैं तो उन्हें भारत सरकार की ओर से अविलंब स्वीकृति मिलेगी. 



ये भी पढ़ें:


Farm Laws Repeal: सीएम हेमंत सोरेन बोले- इस्तीफा दें कृषि मंत्री, आंदोलन में मारे गए किसानों को मिले शहीद का दर्जा  


Farm Laws Repeal: मोदी सरकार ने वापस लिए तीनों कृषि कानून, JMM बोली- संघर्ष की हुई जीत