Manipur Violence: मणिपुर में हालात काबू होने की बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं. बता दें कि, पूर्वोत्तर राज्य से एक बेहद ही शर्मनाक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, चार मई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश दिख रहा है. वहीं इस मामले पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नारजागी जताते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखा है. दरअसल, सीएम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखे पत्र में हेमंत सोरेन ने घटना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और राष्ट्रपति से अपील की कि वह मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए कदम उठाएं


शनिवार को भेजे गए पत्र में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा कि 'देश, आदिवासियों को बर्बरता का शिकार नहीं होने दे सकता. चुप्पी भी निर्दय अपराध का एक चेहरा है. मणिपुर राज्य में जारी हिंसा को लेकर भारी मन से लिख रहा हूं. मैं मणिपुर के हालात और महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न और अकथ्य प्रताड़ना से चिंतित और तनाव में हूं. सोरेन ने लिखा कि मणिपुर बीते दो महीने से जल रहा है. अब जो वीडियो सामने आया है, वह लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में गिरावट को दिखाता है.'


सीएम ने राष्ट्रपति से शांति की अपील
हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति मुर्मू से अपील की कि वह राज्य में शांति बहाल करने के लिए तुरंत कदम उठाएं. सोरेन ने लिखा कि इस मुश्किल समय में हमारी आखिरी उम्मीद आप ही हैं और आप ही हमें रास्ता दिखा सकती हैं. सीएम ने लिखा कि, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अनुमान है कि 40,000 से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं और वह अस्थाई शिविरों पर रहने पर मजबूर हैं. उन्होंने आगे लिखा कि ऐसा लग होता है कि यहां कानून का शासन पूरी तरह से समाप्त हो चुका है.बता दें कि मणिपुर में बीती तीन मई से जातीय हिंसा की आग भड़की हुई है. यहां मैतई और कुकी समुदाय के बीच टकराव है. इस लड़ाई में अभी तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है.


यह भी पढ़ें: Jharkhand News: एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के DSP पर गोली चलाने वाले शूटर को रामगढ़ में दबोचा, गैंगस्टर अमन साहू से है कनेक्शन