Lok Sabha Elections 2024: देश के विभिन्न राज्यों की तरह झारखंड में भी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. एक तरफ जहां एनडीए गठबंधन को झारखंड में कुनबा कम होने से सीटों को लेकर ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी तो वहीं I.N.D.I.A  गठबंधन में तीन प्रमुख दल होने से सीटों को लेकर खींचतान अभी से दिख रही है. इसकी शुरुआत राजद से एक मात्र विधायक और हेमंत सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने की है. उन्होंने चतरा लोकसभा सीट पर दावा ठोक दिया है. 

भोक्ता का कहना है कि उन्होंने राजद के केंद्रीय नेतृत्व को बता दिया है कि वो चतरा से चुनाव लड़ेंगे. उनका तर्क है कि इस सीट पर भोक्ता समाज के अलावा यादव और मुस्लिम आबादी ज्यादा है. चूंकि यह तीनों वोटर राजद के हैं इसलिए पार्टी को यहां से चुनाव लड़ना चाहिए. उनके दावे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि I.N.D.I.A गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के शेयरिंग का मामला गठबंधन के आला नेता तय करेंगे. सभी को अपने दल के फोरम पर अपनी बात रखनी चाहिए. गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए, जिस पार्टी के हिस्से जो सीट आएगी वहां से संबंधित पार्टी अपना उम्मीदवार देगी. 

2019 में भी इस सीट को लेकर था विवादबता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी राजद और कांग्रेस के बीच सीट को लेकर विवाद था. बता दें कि, अभी भोक्ता चतरा विधानसभा सीट से ही विधायक हैं. इस सीट पर उनकी काफी अच्छी पकड़ भी है. यहां भोक्ता समाज की आबादी भी ज्यादा है. चतरा विधानसभा सीट एससी के लिए आरक्षित है, लेकिन भोक्ता समाज को अब एससी से एसटी वर्ग में डाल दिया गया है. इसलिए राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता 2024 में विधानसभा चुनाव चतरा से नहीं लड़ पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Dumri Bypoll Result 2023: डुमरी उपचुनाव में मुस्लिमों की पसंद बनी I.N.D.I.A, आंकड़ों से समझें पूरा गणित, AIMIM को झटका