Jharkhand News: झारखंड में सियासी हलचल बढ़ा हुआ है. पिछले कई दिनों से बीजेपी (BJP) की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के जल्द इस्तीफे का दावा किया जा रहा है. इस बीच सीएम सोरेन ने बुधवार को सत्तारूढ़ दलों के विधायकों की बैठक बुलाई. इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के 26 विधायक शामिल हुए हैं. वहीं कांग्रेस (Congress)  के 15 विधायक शामिल हुए और दो विधायक नहीं आए. इसके अलावा आरजेडी (RJD) के एक विधायक पहुंचे हैं.


झारखंड का सियासी समीकरण


झारखंड में कुल सीटें- 81, रिक्त - 1


बहुमत का आंकड़ा- 41


हेमंत सोरेन सरकार के पास आंकड़ा- 48


झामुमो- 29
कांग्रेस- 17
राजद- 1
सीपीआई (एमएल) (एल)- 1


विपक्ष की संख्या- 32


बीजेपी- 26
आजसू- 3
स्वतंत्र- 2
एनसीपी- 1


'गठबंधन की सरकार को लेकर कोई दिक्कत नहीं'


गौरतलब है कि सीएम सोरेन की ओर से बुलाई गई बैठक में भले ही कांग्रेस के दो विधायक नहीं पहुंचे, लेकिन पार्टी के विधायकों ने राज्य की सरकार के प्रति एकजुटता का संकल्प व्यक्त किया है. बुधवार दोपहर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. 


इस बैठक के बाद गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार को लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं है. मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार के लिए सीएम आवास में गठबंधन के विधायकों की बैठक होनी है. इसमें कांग्रेस के सभी विधायक शामिल होंगे, जो कुछ भी तय होगा, वह सर्वमान्य तरीके से तय होगा. बैठक में जो भी फैक्ट्स सामने आएंगे, उससे आलाकमान को अवगत कराया जाएगा और पार्टी की नेक्स्ट लाइन तय की जाएगी.


बैठक में नहीं पहुंचीं ये दो विधायक


सूत्र बता रहे हैं कि हेमंत सोरेन की जगह सरकार के नए नेता के नाम का प्रस्ताव आने पर कांग्रेस की ओर से रजामंदी रहेगी, लेकिन पार्टी अपने विधायक को नई सरकार में डिप्टी स्पीकर बनाने की मांग रख सकती है. इसके लिए प्रदीप यादव के नाम की चर्चा है. हालांकि, इस बारे में पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दो विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और दीपिका पांडेय सिंह गैरहाजिर रहीं. पार्टी सूत्रों ने कहा कि इसकी सूचना दोनों विधायकों ने पहले ही दे दी थी. दीपिका पांडेय का पिता का तीन दिन पूर्व निधन हुआ है, जबकि, पूर्णिमा नीरज सिंह निजी कार्य से बाहर हैं.


ये भी पढ़ें- JMM MLA Baidyanath Ram: जेएमएम विधायक का बड़ा बयान- 'जब राबड़ी देवी सरकार चला सकती हैं तो कल्पना सोरेन क्यों नहीं'