Jharkhand Weather News Today: झारखंड में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. अगले ​कुछ दिनों तक गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. झारखंड की राजधानी रांची स्थित मौसम विभाग के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि फिलहाल राज्य में कम से कम 19 जून तक गर्मी से राहत के कोई संकेत नहीं हैं. झारखंड मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान 38 से 44 डिग्री सेल्शियस के बीच बना रहेगा. पूरे राज्य में कम से कम अगले चार से पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.

झारखंड के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी और तेज व गर्म हवाओं के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में अवकाश तीन दिन आगे के लिए बढ़ा दिए हैं. इन स्कूलों को अब शनिवार 17 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि झारखंड में 14 जून तक ग्रीष्मावकाश था. राज्य के विद्यालयीय शिक्षा एवं साक्षरता सचिव के रवि कुमार ने आज शाम जारी नए निर्देश में सभी तरह के सहायता प्राप्त एवं गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों को अब 17 जून तक आठवीं तक की कक्षाएं बंद रखने के आदेश दिये हैं.

17 जून तक बढ़ाई गईं गर्मियों की छुट्टियां

झारखंड शिक्षा एवं साक्षरता सचिव के रवि कुमार ने अपने आदेश में कहा है, ''झारखंड राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने और लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त सभी विद्यालयों में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं 17 जून शनिवार तक बंद रहेंगे . कक्षा नौ से बारह तक की कक्षाएं गुरुवार से पूर्व की भांति संचालित होंगी.

इस बार झारखंड में मॉनसून 18 जून तक आने की संभावना है. 15 से 18 जून तक झारखंड में बारिश की संभावना कम है. हालांकि, ​कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है. दोपहर के समय तापमान 45°C से 47°C तक पहुंचने की संभावना है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 16 जून तक राज्य में तेज बारिश की उम्मीद नहीं है. 

यह भी पढ़ें:  Lok Sabha Election 2024: जब वसुंधरा राजे ने पूछा 'आपके बेटे नहीं हैं क्या' तो भड़क गई JMM, नेताओं ने इस तरह किया BJP पर हमला