Jharkhand News: तालाब-पोखरों में बच्चों का खेलना या नहाना आम-सी बात है. अब जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहे है और मौसम गर्म हो रहा है गांव-कस्बों में लोग तालाब-पोखरों में नहाने के लिए उतरने लगे हैं, लेकिन झारखंड से एक ऐसी दुखद खबर सामने आई है कि शायद अब लोग अपने बच्चों को तालाब में नहाने या खेलने की अनुमति दें. दरअसल, धनबाद (Dhanbad) जिले के तोपचांची प्रखंड अंतर्गत घूंघुसा पंचायत ऊपर टोला में एक ही घर के दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. बता दें कि, दोनों चचेरे भाई सुबह गांव के तालाब में नहाने के लिए गए थे. वहीं इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.


जानकारी के अनुसार तोपचांची थाना क्षेत्र के घूंघूसा गांव के रहने वाले दोनों बच्चे सुबह 10 बजे नहाने के लिए गांव के सुढी बांध तालाब गए थे, लेकिन दोपहर तक नहीं लौटे. वहीं दोपहर दो बजे के करीब गांव के लोगों ने तालाब में बच्चों को तैरते देखा तो हर तरफ हाहाकार मच गया.  वहीं आनन फानन में लोगों ने दोनों बच्चों को तालाब से निकला और स्थानीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये बच्चे तालाब में नहाने गए थे उस वक्त तालाब पूरी तरह खाली था. तालाब के आस पास कोई और आदमी नहीं था.


एक ही परिवार में दो बच्चों की मौत से मचा कोहराम
ऐसे में दोनों बच्चे नहाने के दौरान तालाब में डूब गए. दोनों बच्चों का नाम नयन मंडल और करण मंडल बताया जा रहा है. बता दें कि, नयन मंडल की उम्र 15साल थी और उसने इसी साल 10वीं की परीक्षा दी थी. जबकि करण की उम्र 13 साल थी और वो आठवीं का छात्र था. घुंघूसा गांव में एक ही परिवार के दो बच्चों को मौत से हर ओर कोहराम मचा हुआ है. जिसे भी घटना की जानकारी हुई वह दौड़ता हुआ पीड़ित परिजनों के घर पहुंच गया. करण अपने माता पिता का इकलौता संतान था. जबकि नयन अपने माता पिता का छोटा बेटा था.



ये भी पढ़ें :- Jharkhand: दुमका में अवैध कोयले के खदानों पर बुलडोजर की कार्रवाई, कई क्विंटल कोयला जब्त