Jharkhand News: झारखंड में बढ़ती गर्मी के साथ-साथ झारखंड का सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. बिहार के बाद अब झारखंड की सियासत में भी उथल पुथल मचने लगी है. वजह से झारखंड में यूपीए में इन दिनों बिखराव होने लगा है. अभी हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान सामने आया. जिसमें उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा में हम सहयोगी दलों से साथ मिलकर तो चुनाव लड़ेंगे लेकिन इसमें लीड रोल में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी होगी. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बड़े भाई और छोटे भाई की कोई बात नहीं है. हमें मिलकर लड़ाई लड़नी है. देश में नफरत का माहौल है. चीन जिस तरह से भारत में घुसता जा रहा है और मणिपुर की जो हालत बनी हुई है हम चाहते है ऐसी चीजों से देश को मुक्ति मिले. इसके लिए हम बहुत बड़ा महागठंधन बनाने जा रहे है. Read More:


वसुंधरा ने जेएमएम के घर में घुस खोला चुनावी मोर्चा


साल 2024 में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने झारखंड में चुनावी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. सत्ताधारी पार्टी को सियासी मात देने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान की पूर्व सीएम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे व बीजेपी नेता श्रीराम शिंदे झारखंड में अभी से सक्रिय हो गए हैं. बीजेपी के तीनों नेताओं ने भ्रष्टाचार और एंटी इनकंबेंसी के मुद्दे को उठाते हुए हेमंत सोरेन के सामने सत्ता बचाने की खुली चुनौती पेश कर दी है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद करते हुए बीजेपी ने जेएमएम के गढ़ में ही हमला बोल दिया है. बीजेपी की रणनी​ति के मुताबिक पार्टी नेताओं का फोकस संथाल के साथ-साथ कोल्हान और दक्षिणी छोटानागपुर इलाके में सबसे ज्यादा है. बीजेपी के बड़े-बड़े नेता अभी से इन इलाकों में प्रवास करने लगे हैं. राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की एंट्री से प्रदेश में सियासी सरगर्मी भी बढ़ कई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़डा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज को भ्रष्टाचार का रार करार दिया है. इसके अलावा, उन्होंने जेएमएम प्रमुख पर परिवारवाद का आरोप भी लगाा है. Read More:


सीएम सोरेन की पुलिस अधिकारियों को चेतावनी


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने विभिन्न थानों में दर्ज अपराधों की सजा की दर कम होने पर चिंता जाहिर की. उन्होंने प्रदेश की पुलिस को सख्त लहजे में कहा कि सरकार बेहतर पुलिसिंग के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगी, लेकिन गलत काम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है. सीएम हेमंत सोरेन ने कानून व्यवस्था को लेकर की गई समीक्षा बैठक के दौरान डीसी और एसपी को निर्देश दिए है कि चार से पांच साल पुराने केस लंबित नहीं होने चाहिए. इसके अलावा, सीएम सोरेन ने शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए. वहीं सक्रिय अपराधियों और अपराधिक गिरोह को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. कोयला, बालू, लौह अयस्क और पत्थर के खनन को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाए. सीएम ने जिला टास्क फोर्स को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्दश दिया है.  Read More:


ईडी के इस रुख से आईएएस छवि रंजन लूट की बढ़ी मुश्किलें


रांची लैंड स्कैम मामले में गिरफ्तार IAS छवि रंजन (Chhavi Ranjan) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व डिविजनल कमिश्नर नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट को अहम साक्ष्य मान लिया है. सेना की जमीन घोटाले में दायर चार्जशीट में इसका जिक्र भी किया गया है. इस पर अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'झारखंड के करप्ट सिस्टम का पार्ट बनकर अपनी तबाही की कहानी खुद लिखने वाला आईएएस छवि रंजन तो महालूट के समंदर की छोटी मछली है. कई बड़े मगरमच्छ समान वैसे कुछ षड्यंत्रकारी नौकरशाहों का चेहरा उजागर होना अभी बाकी हैं जिन्होंने भ्रष्ट एवं अज्ञानी सत्ता की कमजोरी का फायदा उठा झारखंड को लूट खाकर नामी-बेनामी धन-दौलत का पहाड़ खड़ा कर लिया है. जब ऐसे डकैतों के कारनामे से पर्दा उठेगा तो छवि, बीरेन्द्र राम, जैसे लोग तो मामूली गिरहकट नजर आएंगे. देखते जाइए...'  Read More:


झारखंड: 19 जून से पहले न करें लू राहत की उम्मीद 


झारखंड में पिछले कुछ दिनों से झुलसा देने वाली गर्मी का प्रकोप आज भी जारी है. 18 जून तक इससे राहत मिलने की भी उम्मीद बहुत कम है. शुक्रवार को भारत मौसम विभाग रांची केंद्र ने झारखंड में प्री-मानसून औन मानसून की बारिश 19 जून के बाद शुरू होने की संभावना जताई है. बारिश की संभावना के बावजूद मौसम विभाग का कहना है कि पूरे महीने के दौरान झारखंड के लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. झारखंड की रांची स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय केन्द्र के प्रमुख अभिषेक कुमार ने आज बताया कि विभाग द्वारा लगाए गए पूर्वानुमान के अनुसार 29 जून तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 38 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. फिलहाल पूरा राज्य भारी गर्मी एवं लू की चपेट में है.  Read More:


यह भी पढ़ें:  Jharkhand Congress New President: कौन बनेगा झारखंड कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष? दिल्ली में लॉबिंग हुई तेज, ये नेता प्रयासरत