बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरा
बाबूलाल मरांडी सोमवार को लिट्टीपाड़ा (Litipara) विधानसभा क्षेत्र के गोहांडा पहुंचे. यहां उन्होंने संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ सालों में किए गए विकास कार्यों से आम जनता को काफी लाभ मिल रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगें बढ़ रहा है." साथ ही उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा में ग्राामिणों को हर घर में नल से पानी उपलब्ध कराने के लिए 217 करोड़ रुपये की योजना शुरू की गई थी, लेकिन ये योजना झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. Read More


जमीन घोटाले में ईडी ने दायर की चार्जशीट
सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के पूर्व डीसी समेत 10 आरोपियों के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट दायर कर दी. ईडी ने कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में बताया कि जिस जयंत करनाड को सेना की जमीन का असली रैयत बताया जा रहा था, वो उस जमीन से जुड़े होल्डिंग नंबर, मालगुजारी और लगान रसीद जैसे सबूत पेश नहीं कर सका. वो जमीन के उत्तराधिकारी से संबंधित सबूत भी पेश नहीं कर सका. जयंत ये भी साबित नहीं कर पाया कि उसकी मां मालती करनाड बीएम मुकुंद राव की इकलौती बेटी थी. दरअसल, जयंत पर ये आरोप है कि उसने सेना की जमीन को लेकर कोर्ट में संदिग्ध दस्तावेजों के आधार पर अपने पक्ष में फैसला करवाया. Read More


एमजीएम अस्पताल की बिजली हुई गुल
जमशेदपुर का एमजीएम जो कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. सोमवार सुबह अचानक इस अस्पताल में बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होने से अस्पताल में अफरा-तफरी का महौल बन गया. पावर बैकअप नहीं होने के कारण मरीजों के परिजन मोबाइल का टॉर्च चालू कर रौशनी करते दिखे. हालांकि इस दौरान गर्मी से लोगों का हाल बेहाल दिखा. इसरजंसी, ओपीडी, सर्जरी, ऑर्थो, गायनिक समेत सभी डिपार्टमेंट के मरीज गर्मी से परेशान रहे और कमरे से बाहर टहलते नजर आए. दरअसल, सोमवार सुबह 10 बजे अस्पताल की बिजली गुल हो गई. इसके बाद अस्पताल में दोपहर 12 बजे के आई. Read More


बीसीसीएल के स्टॉक यार्ड में भीषण आग
धनबाद के बीसीसीएल के घनुडीह कोलयरी स्थित स्टॉक यार्ड में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावह थी की चंद मिनटों में उसने विकराल रूप ले लिया. आग कि लपटें 40 से 50 फिट ऊपर तक उठ रही थी. जब तक फायर ब्रिगेड कि गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक लाखों रुपये के टायर और स्क्रैप जलकर खाक हो चुके थे. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कि टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने के बाद ऊंची-ऊंची लपटों और धुएं के गुबार से लोगों में दहशत फैल गई. धुंआ दूर-दूर तक फैलता जा रहा था, जिससे आस पास रहने वाले लोगों को सांस लेने में कठिनाई होने लगी. Read More


दुमका में चल रहा अवैध कोयले का कारोबार
झारखंड के संताल परगना में कोयले का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दुमका में तो अवैध पत्थर खदान का कारोबार परवान पर है. साथ ही यहां अब अवैध कोयला कारोबार भी धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. जिले के उपायुक्त के सख्ती के वाबजूद खनन टास्कफोर्स टीम इस कारोबार को रोकने मे नाकाम साबित हो रही है. डोजरिंग करने पहुंचे विभाग के पदाधिकारी भी मानते हैं कि, क्षेत्र में रोजगार के आभाव मे लोग अवैध खदान बनाकर कोयले का कारोबार कर रहे हैं. दुमका इलाके में माफिया बिना किसी भय के धड़ल्ले से पत्थर, बालू और कोयले का काला कारोबार कर रहे हैं. ये कारोबार शिकारीपाड़ा थाने क्षेत्र में किया जा रहा है. यहां प्रशासन की टास्कफोर्स टीम हर बार की तरह सोमवार को भी कोयले के लिए खोदे गए अवैध खदान की डोजरिंग करने बड़ी बड़ी मशीने लेकर पहुंची. Read More