Jharkhand Top News: झारखंड के रांची और सरायकेला के पूर्व डीसी छवि रंजन के दो दोस्त और ठेकेदार पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है. जमशेदपुर के रहने वाले जुगसलाई निवासी श्याम सिंह और बिस्टुपुर निवासी रवि सिंह भाटिया के आवास और दुकान पर ईडी की छापेमारी शुरु हो गई है. रवी सिंह भाटिया के आवास पर 8 सदस्य टीम और जुगसलाई निवासी श्याम सिंह के आवास पर 10 सदस्य टीम छापेमारी कर रही है. आपको बता दें कि, जमीन घोटाले के मामले में आईएसएस छवि रंजन से ईडी ने पूछताछ की. वहीं पूछताछ के बाद ईडी ने उनके रिश्तेदारों और ठेकेदार और दोस्त के यहां दबिश दी है. बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के जमीन कारोबारी श्याम सिंह और रवि सिंह भाटीया छवि रंजन का काला धन ठिकाने लगाते थे. फिलहाल, ईडी पूछताछ कर रही है सूत्रों की मानें श्याम सिंह और रवि सिंह भाटिया के कंप्यूटर सहित बैंक अकाउंट को भी खंगाल रही है. Read More

बन्ना गुप्ता के वीडियो को लेकर बोली कांग्रेसझारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का फोन पर एक महिला से ‘‘अश्लील’’ बातचीत का कथित वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने कहा कि, जब तक वीडियो के तथ्य और प्रमाणिकता की जांच नहीं हो जाती, हाय- तौबा नहीं मचाना चाहिए.दरअसल,  झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने सर्किट हाउस में मीडिया से कहा कि, वायरल वीडियो को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने खुद भी लिखित शिकायत कर मामले की जांच की मांग की है. जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक इस मामले में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. आजकल इंटरनेट पर कई ऐसे एप हैं, जिसके माध्यम से किसी के भी फोटो और वीडियों को एडिट किया जा सकता है. Read More

झारखंड में 344 मास्टर फर्जीझारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से पारा शिक्षकों की सर्टिफिकेट की जांच अभी भी जारी है. राज्य में 61,141 पारा शिक्षकों में 56,837 के सर्टिफिकेट की जांच पूरी हो चुकी है, जबकि अभी भी 4834 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच चल रही है. अब तक हुई जांच में कुल 344 पारा शिक्षक फर्जी पाए गए हैं. वहीं इनमें अब तक 57 पर ही कार्रवाई की जा सकी है. बता दें कि, इसका खुलासा शिक्षा विभाग की रिपोर्ट से हुआ है. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को ऐसे शिक्षकों पर अविलंब कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 243 पारा शिक्षक फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहे हैं. इनका मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक या फिर प्रशिक्षण (बीएड-डीएलएड) का सर्टिफिकेट फर्जी है. Read More

झारखंड में जांच एजेंसियों को लेकर नाराज झामुमोझारखंड में लगातार हो रही ईडी (ED) की कार्रवाई को लेकर झामुमो (Jharkhand Mukti Morcha) ने केंद्र पर जमकर हमला बोला है. दरअसल, पार्टी ने केंद्र पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने मंगलवार को कांफ्रेंस कर कहा कि, केंद्रीय एजेंसियां जिस तरह से व्यवहार कर रही हैं उसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट को देखना चाहिए कि बीते 9 सालों से गैर बीजेपी शासित राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों का किस प्रकार दुरुपयोग हो रहा है. केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि झारखंड सरकार अच्छा काम करती रहे. Read More

मिड डे मील घोटाले में 3 लोगों पर आरोप तयझारखंड सरकार के मिड डे मील के खाते से करीब 100 करोड़ रुपये के फर्जी हस्तांतरण से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी भानु कंस्ट्रक्शन के पार्टनर बिल्डर संजय कुमार तिवारी, एसबीआई हटिया ब्रांच के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अजय उरांव और सुरेश कुमार के खिलाफ सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत में आरोप तय किया गया. इस मामले में अब सीबीआई की ओर से सुबूत पेश किया जाएगा. इससे पूर्व आरोप गठन के दौरान तीनों आरोपियों से उसके ऊपर लगे आरोपों के बारे में अदालत ने पूछा. Read More

Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के 'अश्लील' वायरल वीडियो पर बीजेपी ने सरकार को घेरा, CM हेमंत सोरेन से की ये मांग