Jharkhand Top News: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) से दिल्ली जाकर संसद भवन में मुलाकात की. इस मौके पर सिंहभूम चैम्बर की ओर से आयोजित होने वाले आगामी प्लेटिनम जुबली समारोह में आने का निमंत्रण दिया, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ने सहर्ष स्वीकार कर समारोह में आने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया. Read More
दुमका के हॉस्पिटल में लगी आग
झारखंड की उपराजधानी दुमका जिले के जरमुंडी स्थित एक पुराने चिकित्सालय में आग लगने से लाखों रुपये की कोरोना के दवाइयां सहित कई जीवन रक्षक दवाइयां जल कर खाक हो गई है. इस आग को लेकर जनप्रतिनिधि सहित कई लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि यह जीवन रक्षक दवाइयों को जानबूझ कर आग लगाया गया है. Read More
आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत
झारखंड में शनिवार को मौसम का मिजाज बदल और झमाझम बारिश हुई. इसी बीच प्रदेश में आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी. रांची में बिजली गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य की राजधानी से करीब 25 किलोमीटर दूर इटकी ब्लॉक में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर सोनाहातु ब्लॉक में एक व्यक्ति की मौत हो गई. Read More
वीरेंद्र राम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की अवैध कमायी और करतूतों का ईडी (ED) ने पर्दाफाश किया था. वहीं अब ईडी ने निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम, उसके चचेरे भाई आलोक रंजन और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. वहीं इस मामले के आईओ ने शुक्रवार को कोर्ट बंद होने की वजह से विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के आवासीय कार्यालय में इसे दाखिल किया. चार्जशीट पर कोर्ट 29 अप्रैल को संज्ञान लेगी. इसके बाद समन जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि, चार्जशीट में कहा गया है कि वीरेंद्र ने परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों के साथ मिलकर करोड़ों की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है. Read More
झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम
झारखंड में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. बता दें कि, शनिवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इससे तापमान में कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को रांची में 14.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा गढ़वा, हजारीबाग, मेदिनीनगर, बोकारो में हल्की बारिश हुई. कोल्हान के साथ-साथ संताल और कोयलांचल में तेज हवा के साथ बारिश हुई. Read More
ये भी पढ़ें:- Jharkhand: बढ़ती जा रहीं IAS छवि रंजन की मुश्किलें, ED ने भेजा नया समन, अब 24 अप्रैल को होगी पेशी