Jharkhand Top News: झारखंड के पहले मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने भारतीय राजनीति के वर्तमान परिदृश्य में विपक्षी दलों की हैसियत को लेकर तंज कसा है. उन्होंने शुक्रवार को अपने ट्वीट में विपक्ष पार्टियों की सोच और रीति नीति पर सवाल उठाए हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि विरोधी दलों के नेता बौखलाए हुए हैं. विपक्षियों को यह समझने की जरूरत है कि केवल पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ गोलबंदी करने से कुछ नहीं होगा. बीजेपी को हराने के लिए जिस सियासी समझ और दूरदर्शिता की जरूरत है, वो विपक्षी खेमे में नहीं है. Read More


लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड कांग्रेस में बदवाल


झारखंड कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दिल्ली दरबार में हलचल तेज हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड-बिहार सहित कई राज्यों के संगठन में फेरबदल हो सकता है. केंद्रीय नेतृत्व इसे लेकर तैयारी कर रहा है. जानकारी है कि फिलहाल नौ राज्यों में प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदल सकता है. 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह बदलाव किया जाएगा. Read More


कारोबारी अमित अग्रवाल 3 दिन ईडी की रिमांड में


झारखंड में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री मामले में कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल व जगतबंधु टी इस्टेट के निदेशक दिलीप घोष को एक दिन पहले गिरफ्तार किया था.वहीं ईडी ने पांच दिनों की रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया था. इसपर कोर्ट ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फैसला सुनाते हुए तीन दिन के लिए रिमांड की मंजूरी दी है. Read More


नियोजन नीति को लेकर 10 और 11 जून को झारखंड बंद


झारखंड में एक बार फिर नियोजन नीति को लेकर उग्र प्रदर्शन हो सकता है. दरअसल, स्थानीय नीति के विरोध में स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने एक बार फिर झारखंड बंद का आह्वान किया है. 10 और 11 जून को झारखंड बंद रहेगा. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन लगातार स्थानीय नीति का विरोध कर रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी छात्रों ने टि्वटर पर अभियान चलाया है. अब एक बार फिर छात्र सड़क पर उतरकर विरोध करने की तैयारी कर रहे हैं. Read More


18 जून को झारखंड में पहुंचेगा मानसून


केरल में दक्षिणी पश्चिमी मानसून दस्तक दे चुका है. वहीं अब आठ से 10 दिन बाद झारखंड में पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में मानसून 18 जून तक प्रवेश कर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून पहुंचने तक गर्मी ऐसे ही रहेगी. वहीं 11 जून के बाद कुछ जगहों पर मौसम बदलाव हो सकता है. आमतौर पर केरल में मानसून 26 मई से 1 जून तक प्रवेश करता है, लेकिन इस बार केरल तट पहुंचने में देरी हुई है. सामान्य तौर पर झारखंड में मानसून के प्रवेश करने का समय 10 से 15 जून है. इस लिहाज से यह करीब तीन दिन देर से झारखंड में प्रवेश कर सकता है. Read More


यह भी पढ़ें:  Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी का CM हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला, बोले- 'रामभक्तों पर कहर बरपाने वाली राजनीति घातक...'