Jharkhand Top News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर हमला बोला है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी नेता सत्ता पक्ष पर लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है. ऐसे में बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि, अगर यहां किसी भी सरकारी काम को कराना हो तो पहले चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है. आगे उन्होंने कहा कि, सीएम भ्रष्टारियों के बचाने के लिए एफआईआर भी नहीं दर्ज करने देते हैं. Read More


बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन


झारखंड बीजेपी ने राज्यपाल से मांग की है कि, राजभवन के खिलाफ असंवैधानिक टिप्पणी के लिए विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाए. दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में मंगलवार को राजभवन गए पार्टी शिष्टमंडल ने कहा कि, आखिर विधानसभा अध्यक्ष किसी राजनीतिक दल का मंच कैसे शेयर कर सकते हैं. पार्टी नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, विधानसभा अध्यक्ष का झामुमो के मंच से भाषण देना और राजभवन को टार्गेट करना अमर्यादित और पद की गरिमा के खिलाफ आचरण है. Read More


झारखंड में सियासी हलचल जोरों पर


लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड में सियासी हलचल जोरों पर है. राज्‍य में बीजेपी इन दिनों महासंपर्क अभियान को लेकर घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल की उपलब्धियां गिना रही है. बीते दिनों बीजेपी के कई स्टार प्रचारक राज्‍य का दौरा कर चुके हैं. हाल ही में खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. Read More


रेगुलराइजेशन पॉलिसी पर हाई कोर्ट की टिप्पणी


झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस डॉ एसएन पाठक की कोर्ट ने सेवा नियमितीकरण को लेकर दायर लगभग सौ से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई की. प्रार्थियों का पक्ष सुनने के बाद अदालत ने सुनवाई के लिए चार बिंदु तय किए. अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि दिसंबर 2012 में नरेंद्र कुमार तिवारी व अन्य के मामले में फैसला दिया था. ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार नियमितीकरण नीति पर सही ढंग से काम नहीं कर रही है. Read More


झारखंड मॉब लिंचिंग केस में कोर्ट का फैसला आया


झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले की एक स्थानीय अदालत ने 2019 में भीड़ द्वारा तबरेल अंसारी की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में मंगलवार को 10 लोगों को दोषी करार दिया. लोक अभियोजक अशोक कुमार राय ने बताया कि, इन्हें सजा पांच जुलाई को सुनायी जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक कुशाल महाली की सुनवाई के दौरान मृत्यु हो चुकी है. जबकि दो अन्य को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है. Read More