Jharkhand Top News: झारखंड के रांची में हुए जमीन घोटाले के बाद बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) लगातार हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर हमलावर होते दिखे. वहीं एक बार फिर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अराउंट से ट्वीट कर कहा कि, 'हेमंत सोरेन जी, मैं फिर आपको याद दिला रहा हूं कि बाबा नगरी देवघर में रांची से भी बड़ा ज़मीन घोटाला हुआ है. माफिया, दलाल और सत्ता पोषित कुछ बेईमान सरकारी मुलाजिमों ने मिलकर मठ, मंदिर, ट्रस्ट, सरकारी, ग़ैर सरकारी ज़मीनों की लूट मचा रहे हैं.' Read More


झारखंड के हर गांव में खुलेगी दवा की दुकान


झारखंड के चतरा जिले से सोरेन सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पंचायत स्तर दवा दुकान योजना की सौगात मिली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को पंचायतों में दवा दुकान संचालित करने का लाइसेंस सौंप कर इस योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने करीब तीन अरब 78 करोड़ रुपये की 219 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. वहीं लाभुकों के बीच दो करोड़ 81 लाख रुपये की परिसंपत्ति का वितरण भी किया. Read More


झारखंड में सियासी हलचल तेज


लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड सरकार की विकास योजनाओं के कार्यान्वयन पर सवाल उठा रहे पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास पर सोमवार को झामुमो ने कड़ा प्रहार किया. पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि, पहले वह अपने कार्यकाल में किए 27 हजार एमओयू का हिसाब दें, बोकारो-जमशेदपुर में किए भूमि फोड़ (ग्राउंड ब्रेकिंग) कार्यक्रमों का हिसाब दें. मणिपुर में जारी हिंसा पर तो कुछ बोलें जहां से आने वाले विदेश राज्यमंत्री राज राजेंद्र सिंह ने यहां तक कहा है कि, मणिपुर बंट चुका है. शासन का इकबाल खत्म हो चुका है. वहां सरकार को अपदस्थ कर तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की जरूरत है, लेकिन रघुवर दास को यह सब नहीं दिख रहा. Read More





पश्चिमी सिंहभूम जिले में पांच IED बरामद


झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगल से पांच आईईडी बरामद किए गए हैं. दरअसल,  इसे नक्सल विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों ने लगाए थे. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि, तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को तुम्बाहाका गांव के पास जंगल में सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटकों का पता लगाया. उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही इन आईईडी को निष्क्रिय कर दिया. Read More

रांची जमीन घोटाला मामले में 1 को सुनवाई


झारखंड में सेना की जमीन के साथ-साथ रांची के अन्य जमीनों के फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ दाखिल प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन (पीसी) पर कोर्ट ने अपना संज्ञान आदेश पारित कर दिया है. इस मामले में ईडी की टीम ने पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के विशेष न्यायायलय में पूर्व डीसी छवि रंजन समेत 10 आरोपियों के खिलाफ 12 जून को प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन फाइल की थी. इस मामले में कोर्ट अब एक जुलाई को सुनवाई करेगा. Read More