Jharkhand News: झारखंड के लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच संबलपुर-रांची-जम्मूतवी एक्सप्रेस (ट्रेन सं-18309) की एक स्लीपर बोगी में शनिवार देर रात डकैती हुई है. हथियारबंद अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने दो यात्रियों को गोली भी मार दी. गंभीर रूप से जख्मी दोनों यात्रियों को पलामू स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद रात करीब डेढ़ बजे ट्रेन के डालटनगंज पहुंचने पर यात्रियों ने काफी देर तक हंगामा किया.


बताया गया कि लूटपाट की वारदात देर रात 11.30 से 12.30 बजे के बीच हुई. अपराधियों की संख्या करीब एक दर्जन थी. वे सभी लातेहार स्टेशन से ट्रेन की स्लीपर बोगी में सवार हुए थे. ट्रेन लातेहार से करीब लगभग 11 बजे छूटी थी. इसके बाद ही लूटपाट शुरू हो गई. स्लीपर बोगी में कई महिला यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. लूटपाट के दौरान डकैतों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की. इसके बाद डकैत बरवाडीह स्टेशन से पहले चेन पुलिंग कर उतर गए. डालटनगंज स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. स्टेशन पर तीन घंटे तक ट्रेन रुकी रही.


रेलवे पुलिस ने दर्ज की FIR
बताया जा रहा है कि यात्रियों से लाखों की रकम के साथ जेवरात, मोबाइल और कई बेशकीमती सामान की लूटपाट हुई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. वहीं सुबह 7 बजे चोपन स्टेशन पर ट्रेन पहुंची. ट्रेन के पहुंचने पर चोपन रेलवे पुलिस ने यात्रियों का हालचाल जाना. साथ ही रेलवे पुलिस ने यात्रियों को जरूरत का सामान मुहैया कराया. इसके बाद चोपन रेलवे पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है.



ये भी पढ़ें: Ramesh Bidhuri Remark: रमेश बिधूड़ी के बयान पर बवाल, निशिकांत दुबे ने स्पीकर से की बड़ी मांग, दानिश अली पर लगाए आरोप