Jharkhand News: मनरेगा फंड में घोटाले के आरोप में गिरफ्तार IAS पूजा सिंघल और सीए सुमन की रिमांड आज पूरी हो रही है. दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. मनरेगा घोटाले की जांच कर रही ईडी चाहेगी की पूजा सिंघल की रिमांड बढ़ाई जाए. इस केस में ईडी की जांच अब खनन विभाग की तरफ बढ़ रही है. आज पलामू, साहिबगंज और दुमका के खनन अधिकारियों को पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर में बुलाया गया है.


आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
खनन विभाग से जुड़े सियासी तारों को भी केंद्रीय एजेंसी बारीकी से टटोल रही है. मनरेगा घोटाले से मनी लांड्रिंग तक पहुंची जांच अब धीरे-धीरे ही सही सत्ता के करीबियों तक भी पहुंचने लगी है. कल JMM के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से 5 घंटे पूछताछ की गई. आरोप है कि रवि केजरीवाल और कुछ लोगों ने मिलकर 95 से ज्यादा शेल कंपनियां बनाई जिसके जरिए काले धन को सफेद किया जाता था. ये मामला झारखंड हाइकोर्ट में हैं. 


झारखंड में खनन सचिव सिंघल को मामले में गिरफ्तारी के तुरंत बाद उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था. ईडी ने उसके पिछले तीन साल के लेन-देन को स्कैन किया है, ताकि संदिग्ध धन के निशान की जांच की जा सके. एजेंसी ने उनकी सभी संपत्तियों की भी जांच की.


इससे पहले उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार की चार कारें जब्त की गई थीं. एक सूत्र ने कहा कि, लग्जरी कारों के लिए किसी और ने भुगतान किया था, जो संदिग्ध था. ईडी ने उसके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं. छापेमारी के दौरान ईडी ने करीब 19 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की. कहा जाता है कि यह सिंघल का पैसा था. ईडी स्रोत का पता लगाने की कोशिश करेगी. ईडी ने मामले में सिंघल और उनके पति के बयान दर्ज किए हैं.


यह भी पढ़ें:


IAS Pooja Singhal Case: सफेदपोश तक पहुंची ED की जांच, JMM के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से हुई 5 घंटे तक पूछताछ


Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में हुआ 68.15 फीसदी मतदान, शांति से हुई वोटिंग