RJD Chief Lalu Yadav: RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के लिए आज अहम दिन है. आज चारा घोटाला (Chara Ghotala) के पांचवें केस में लालू यादव की सजा का एलान होगा. ये सबसे बड़ा चारा घोटाला है. डोरंडा चारा घोटाला केस में रांची (Ranchi) की सीबीआई अदालत (CBI Court) आज सजा सुनाएगी. 15 फरवरी को कोर्ट ने लालू को दोषी करार दिया था. 

क्या है पूरा मामला15 फरवरी को कोर्ट में को 41 लोगों को पेश होना था, जिनमें से 38 को सजा सुनाई गई है. तीन लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है. 38 में से 35 लोग बिरसा मुंडा जेल में हैं. जबकि तीन लोग स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती हैं. रिम्स में दाखिल लोगों को वीडियो कॉनफ्रेंसिंग से सजा सुनाई जाएगी. ये सजा 1990-95 के बीच डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले में होगी. जिसमें 1996 में दर्ज हुए इस केस में 170 लोग आरोपी थे.  55 आरोपियों की मौत हो चुकी है और सात आरोपी सरकारी गवाह बन गए हैं. वहीं दो आरोपियों ने दोष स्वीकार किया है. इस पांचवे केस से पहले लालू यादव को चार दूसरे केसों में 14 साल की सजा मिल चुकी है.

कैसे जुड़ेंगे लालू सीबीआई के विशेष जज एसके शशि दोषियों के लिए सजा का एलान करेंगे. कोर्ट में ये पूरी कार्रवाई दोपहर 12 बजे से शुरु होने को है. कोर्ट में ये पूरी कार्रवाई वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से होगी. लालू यादव RIMS के पेइंग वार्ड ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस कार्रवाई में जुड़ेंगे. जेल प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. 

ये भी पढ़ें-

Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली नर्सरी स्कूल दाखिले के लिए आज जारी होगी दूसरी लिस्ट, ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार

Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां