Jharkhand Ramnavami Procession: झारखंड विधानसभा (Jharkhand) में हजारीबाग (Hazaribagh) के रामनवमी के जुलूस पर डीजे (Ram Navami Procession DJ Banned) नहीं बजाने और विशाल जुलूस नहीं निकालने को लेकर बीजेपी ने जम कर हंगामा किया. बीजेपी के विधायक जय श्री राम के नारे लगाते हुए सदन के वेल तक पहुंच गए. जिस कारणवस स्पीकर द्वारा विधानसभा की कार्यवाही को पहले पहर तक स्थागित कर दिया गया.
बीजेपी विधायक का विरोधहजारीबाग में रामनवमी के द्वारान विशाल शोभायात्रा पर सरकार द्वारा रोक और डीजे नहीं बजाने का फरमान के विरोध में बीजेपी विधायकों द्वारा सदन में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही इस फरमान को अतिशीघ्र सरकार को वापश लेने की मांगे भी रखी गई. वहीं बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने बताया कि श्री राम के नाम पर राजनीति अच्छी नही है. उन्होंने कहा जब से झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी है तब से हजारीबाग में आयोजित होने वाले शोभायात्रा पर सरकार ने अलग-अलग तरह का प्रतिबंध लगाकर हिन्दुओं को दबाने का काम किया है.
इन बातों का करना होगा होगा पालनइधर 30 मार्च को हजारीबाग रामनवमी के जुलूस को लेकर हजारीबाग एसडीओ द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश में साफ कहा गया है कि सोशल नेटवर्किंग जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ मेसेज, वीडियो या ऑडिओ डालना सख्त मना है. ऐसे में अगर किसी भी ग्रुप में इस तरह की बाते सामने आती है तो उस व्यक्ति और ग्रुप एडमिन के खिलाफ सख्त कानूनी करवाई की जायेगी. किसी तरह के घातक हथियारों का जुलूस में इस्तेमाल नही किया जायेगा. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग वर्जित रहेगा. किसी भी तरह के डीजे के प्रयोग में पूरी तरह से रोक लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: H3N2 influenza: झारखंड में तेजी से पैर पसार रहे वायरस, कोविड-19 के 10 और H3N2 के दो मामले आए सामने