Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के रेंजर को घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार रेंजर के घर से एसीबी ने लगभग एक करोड़ रूपये कैश बरामद किए हैं. साथ ही रेंजर के कंप्यूटर ऑपरेटर को भी गिरफ्तार किया है.
एक करोड़ रुपये बरामदमनोहरपुर प्रखंड में गुरुवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए लगभग एक करोड़ रुपए के साथ मनोहरपुर के कोयना प्रक्षेत्र, पोड़ाहाट, आनंदपुर और सोंगरा चक्रधरपुर के वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) विजय कुमार और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया है.
घूस लेते रंगे हाथों पकड़ादरअसल मनोहरपुर के गणेश प्रमाणिक ने पुराने पलंग को जमशेदपुर ले जाने के एवज में ढाई हजार रुपए घूस मांगने की शिकायत एसीबी से की थी. इसके बाद एसीबी के डीएसपी एस तिर्की के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान वादी से घूस लेते हुए रेंजर और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. इसके बाद टीम ने उनके सरकारी आवास की तलाशी ली तो वहां से 99 लाख 2 हजार 540 रुपए नकद बरामद किए गए. एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर जामशेदपुर ले गई है. वहां उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें
Jharkhand News: जेल का खाना देख भड़कीं IAS पूजा सिंघल, सूखी रोटी और पतली दाल नहीं आई रास
Jharkhand News: झारखंड राष्ट्रीय खेल घोटाले में सीबीआई की रेड, देशभर में 16 जगहों पर हो रही छापेमारी