झारखंड: जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते बच्चे, गिरिडीह में विकास के दावों की खुली पोल
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड में बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी पार कर स्कूल जाते हैं. पुल न होने से ग्रामीण बच्चों को कंधे पर उठाकर नदी पार कराते हैं.

झारखंड के गिरिडीह में विकास के दावों की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आयी है, बच्चे अपने जान को जोखिम में डालकर पढ़ाई करने जाते हैं, यह मामला झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड के हरियाडीह पंचायत के मंदनाडीहा गांव से आयी है, आधुनिकता के इस दौर में गांव के स्कूली बच्चों को कंधे पर बैठाकर नदी पर करवाना पड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक बेलवा घाटी थाना क्षेत्र के मंदनाडीह गांव के बच्चे पढ़ाई करने के लिए चहाल स्थित एक विद्यालय गए थे छुट्टी मिलने के बाद सभी बच्चे घर लौट रहे थे, चहाल व मंदनाडीह गांव के बीच गुजरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, तेज बहाव के कारण बच्चे नदी पर नहीं हो पा रहे थे, बच्चे भूख से भी बेचैन हो रहे थे इसके बाद गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई.
आवागमन में होती है परेशानी
जानकारी होने पर गांव के लोग नदी के पास पहुंचे गांव के युवक आशीष मुर्मू व भोला बके ने गांव के सभी बच्चों को कंधे पर बिठाकर नदी पर करवाया, साथी उन छात्र-छात्राओं को हाथ पकड़ कर नदी पार कराया, बच्चों के नदी पार करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वही ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लिए सड़क व गांव के किनारे से गुजरे नाले पर पल नहीं रहने की वजह से आवागमन में काफी परेशानी होती है.
जान को जोखिम में डालकर पढ़ने जा रहे बच्चे
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी फूल और सड़क का नहीं बने जिससे बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर प्रतिदिन पढ़ाई करने के लिए जाते हैं, इस प्रकार से झारखंड के गिरिडीह जिले देवरी प्रखंड आज भी विकास के दावों की पोल खोल दी है, वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क व नदी पर पुल निर्माण की मांग कर रहें हैं,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























