Boriyo News: झारखंड में अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध का विगुल फूंक विधायको ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम के आह्वान पर रविवार को साहिबगंज जिले के बोरियो स्थित शिबू सोरेन जनजातीय महाविद्यालय के मैदान में एक जन आक्रोश महा सभा का आयोजन किया गया. आयोजित इस जन सभा मे विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने चुनाव के पूर्व जनता से किये गये वायदे पूरा नही कर जनता के उम्मीदों पर पानी फेरने का आरोप लगाया है.
विधायक ने अपने ही सरकार से की बगावतउन्होंने कहा कि झारखंड की जिस उद्देश्य से झारखंड का निर्माण किया था वह पूरा नही हुआ है. इस झारखंड को अलग राज्य करने में हजारों मां के लाल शहीद हो गये कितनी महिलाये विधवा और ना जाने कितने के बेटे के माथे से पिता का साया उठ गया. लेकिन झारखंड में सरकार का कोई मतलब नही रह गया. आज राज्य के कई जिलो में आदिवासियों की जमीन बेची जा रही है। लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुई हैं.
जन आक्रोश महासभा का किया गया आयोजनजन आक्रोश महासभा में हजारों की तादाद में आदिवासियों ने भाग लिया. विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि राज्य सरकार ने जनता से जो वादा किया उसे पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने एसपीटी एक्ट, सीएनटी एक्ट, पेशा एक्ट और 1932 के खतियान पर आधारित नियोजन नीति लागू करने की बात कही पर ऐसा नहीं हुआ. जिसके कारण आज आदिवासी शोषित और वंचित हो गए हैं.
जन आक्रोश महा सभा के बाद लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि झारखड़ के लोगों के हक और अधिकार के लिए आगामी 5 अप्रैल से वो झारखंड भ्रमण पर निकलेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट और पेसा एक्ट लागू नहीं करती तब तक उनकी यात्रा जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें:
Dumka Crime News: दुमका में मकान के अंदर चल रही थी अवैध गन फैक्ट्री, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
Dhanbad Judge Death Case: Whatsapp कंपनी CBI को देगी चैट का पूरा विवरण, जानें पूरा मामला