झारखंड के हजारीबाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी सहदेव सोरेन और दो अन्य माओवादी मारे गए हैं. इसकी पुष्टि झारखंड पुलिस ने की है. दरअसल, 209 CoBRA और झारखंड पुलिस नक्सलियों की तलाश में संयुक्त ऑपरेशन चला रही है. इस दौरान झारखंड के हजारीबाग क्षेत्र में नक्सलियों की ओर से सुरक्षाबलों पर फायरिंग की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई.

Continues below advertisement

इस एनकाउंटर में तीन नक्सलवादियों को मार गिराया गया है, जिनकी पहचान भी हो गई है. इनके पास से एके-47 बरामद की गई है. हमारे जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

मरने वालों नक्सलियों के नाम-1. सहदेव सोरेन (सेंट्रल कमेटी का सदस्य और एक करोड़ का इनामी)2. रघुनथ हेम्ब्रम (स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य और 25 लाख का इनामी)3. वीरसेन गांझू (जोनल कमेटी का सदस्य और 10 लाख का इनामी)

Continues below advertisement

झारखंड में नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहारआज की मुठभेड़ के अलावा, साल 2025 में 209 कोबरा के बहादुर जवानों ने नक्सल विरोधी अभियानों में बड़ी सफलताएं हासिल की हैं. अब तक 20 कट्टर नक्सलियों को ढेर किया गया है, जिनमें- 2 केंद्रीय समिति सदस्य,2 बीजेएसएसी सदस्य,4 क्षेत्रीय समिति सदस्य (जेडसीएम),2 उप-क्षेत्रीय समिति सदस्य (एसजेडसीएम),3 क्षेत्र समिति सदस्य (एसीएम), और कई अन्य कुख्यात नक्सली शामिल हैं.

इसके अलावा, यूनिट ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 1 एसजेडसीएम, 1 एसीएम और 1 काडर शामिल है, जिससे बाकी नक्सलियों में डर का माहौल बन गया है. 

सुरक्षाबलों ने किया 18 नक्सली ठिकानों का भंडाफोड़209 कोबरा के जवानों ने 32 अत्याधुनिक ऑटोमेटिक हथियार, 345 किलोग्राम विस्फोटक, 88 डेटोनेटर, 2500 जीवित गोला-बारूद और बड़ी मात्रा में युद्ध-योग्य भंडार भी बरामद किए हैं. इस साल यूनिट ने 18 नक्सली ठिकानों और 39 बंकरों का भंडाफोड़ किया है, जिससे नक्सलियों को करारा झटका लगा है और उनकी परिचालन और संगठनात्मक क्षमताओं को कमजोर किया गया है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand: आदिवासी महादरबार में चंपाई सोरेन का हेमंत सरकार पर हमला, क्यों उठाई PESA कानून की बात?