Jharkhand Mudassir Alam Ranchi Violence: रांची (Ranchi) में हुई हिंसा में मारे गए मुदस्सिर आलम (Mudassir Alam) ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 66.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जिसके नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए थे. आलम (16) उन दो लोगों में शामिल था, जो पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के बारे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नुपुर (Nupur Sharma) शर्मा की कथित भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ शहर में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए थे. झारखंड शिक्षा परिषद (Jharkhand Academic Council) की तरफ से घोषित परिणामों के अनुसार, आलम रांची के पुंदाग में लिटिल एंजल्स हाई स्कूल चारघरवा का छात्र था, उसने 500 में से 333 अंक हासिल किए.
छलका मां का दर्दआलम को अंग्रेजी में 71, हिंदी में 64, उर्दू में 70, विज्ञान में 60, सामाजिक अध्ययन में 68 और गणित में 53 अंक मिले हैं. बेटे का परिणाम जानने के बाद आलम की मां निकहत परवीन फूट-फूटकर रो पड़ीं. परवीन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि, ''मेरा बेटा प्रथम श्रेणी में पास हुआ, लेकिन वो मारा गया.'' आलम के चाचा शाहिद अयूबी ने कहा कि वो पढ़ाई में अच्छा था. अयूबी ने कहा कि, ''हम उसके लिए बेहतर भविष्य की उम्मीद कर रहे थे. वो परिवार का इकलौता बेटा था.''
10वीं में 60.4 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी हुए सफलमैट्रिक की परीक्षा में राज्य के 3 लाख 99 हजार 920 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा विगत 24 मार्च से 20 अप्रैल तक हुई थी. इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक हुई थीं, जिसमें आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के 2 लाख 81 हजार 436 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अनुसार 10वीं की परीक्षा में 60.4 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 33.3 प्रतिशत द्वितीय और 6.3 प्रतिशत परीक्षा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
Presidential Election 2022: विपक्ष के यशवंत सिन्हा Vs एनडीए की द्रौपदी मुर्मू, दोनों का झारखंड से है कनेक्शन
Jharkhand Board की 10वीं परीक्षा में 95.5 और इंटर साइंस में 92.19 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास