Jharkhand Minor Girl Rape In Sahibganj: झारखंड (Jharkhand) में महिलाओं की सुरक्षा का हाल बेहाल है. ताजा मामला साहिबगंज (Sahibganj) जिले के राधानगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक गांव में बुधवार की रात एक युवक ने 14 साल की नाबालिग के साथ रेप (Rape) का वारदात को अंजाम दिया. आरोपी का नाम सफीकुल शेख है. शेख पीड़िता के बगल वाले गांव का रहने वाला है. आरोपी ने जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया उस समय नाबालिग किशोरी के अलावा उसका 5 साल का भाई घर पर था. 

रात के समय घर में घुसा आरोपी युवक रात के समय किशोरी के घर में घुसा और उसे उठाकर सूनसान जगह पर ले गया. इसके बाद आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. आरोपी के फरार होने के बाद किशोरी ने पड़ोसियों को पूरे मामले की जानकारी दी. जब ये वारदात हुई उस दौरान किशोरी के माता-पिता परिवार की एक महिला का इलाज कराने के लिए बंगाल के मुर्शिदाबाद गए हुए थे. पड़ोसी ने फोन कर बच्ची की मां को इस बारे में बताया. जानकारी मिलने पर परिवार घर लौट आया. 

आरोपी की तलाश जारी गंभीर हालत में किशोरी को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बच्‍ची को काफी रक्तस्राव हो रहा था और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बच्ची की मां के बयान पर राधानगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी युवक फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं. 

गढ़वा में नाबालिग से रेप  इस बीच यहां ये भी बता दें कि, हाल ही में झारखंड के गढ़वा में एक दलित नाबालिग लड़की को इरशाद खान नाम के एक शख्स ने किडनैप कर 2 दिनों तक कई बार उसके साथ रेप किया. आरोपी ने बाद में धमकी देते हुए कहा कि, अगर पुलिस में शिकायत की गई तो उसे और उसकी मां दोनों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा. इसके बाद उसने लड़की को छोड़ दिया. खौफ की वजह से 10 दिनों तक लड़की ने जुबान नहीं खोली. रविवार को पीड़िता और उसकी मां ने हिम्मत जुटाई और थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई. इरशाद खान इलाके का दबंग शख्स बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 

Jharkhand Politics: BJP नेता बोले 'समझदार हैं वोटर', खतियान और आरक्षण नीति से नहीं पड़ेगा फर्क 

Jharkhand Naxalites: झारखंड में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से कराया गया मुक्त