Dress Code In Temples:  झारखंड महादेव मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन ने ड्रेस कोड लागू किया है. प्रशासन ने उन्हें नाइट सूट, कटी-फटी जीन्स आदि पहनकर नहीं आने को कहा है. बकायदा मंदिर के गेट पर पोस्टर भी लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी- फटी जीन्स, फ्रॉक आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन करें. मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर के बाहर गेट पर लगाये गये एक पोस्टर में सभी महिलाएं एवं पुरुषों से मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहन कर आने का आग्रह किया गया है.


वहीं मंदिर प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि, भक्त भारतीय संस्कृति को सुचारू रूप से धारण करने में उनका सहयोग करेंगे. ड्रेस कोड को लेकर झारखंड महादेव मंदिर के अध्यक्ष जयप्रकाश सोमानी ने बताया कि, काफी दिनों से यहां आने वाले भक्त लोग यह आग्रह करते थे कि मंदिर में जो लोग कटी फटी जींस में, मिनी स्कर्ट में, बरमूडा पहनकर आते हैं, यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक महिला भक्त ने कहा कि, 'यह एक अच्छा फैसला है. इससे हमारी सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. इसे अन्य मंदिरों में भी लागू किया जाना चाहिए.'


वहीं हाल ही में जम्मू-कश्मीर में जम्मू के 'बावे वाली माता' मंदिर प्रशासन ने भी भक्तों से अपने सिर को ढकने और परिसर में शॉर्ट्स या कैपरी पैंट पहनने से परहेज करने का आग्रह किया है. महंत बिट्टा ने कहा था कि, हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे शॉर्ट्स पहनकर न आएं और हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. भक्तों को अच्छे कपड़े पहनने चाहिए और मंदिर के अंदर अपना सिर ढंकना चाहिए.








यह भी पढ़ें- Jharkhand: ईडी ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से की पूछताछ, उग्रवादी नेता ने बताया पैसा कहां किया निवेश