देश में लोकसभा के चुनाव कब होंगे ये तस्वीर शनिवार (16 मार्च) को साफ हो जाएगी. केंद्रीय चुनाव आयोग 16 मार्च को चुनाव की तारीखों का एलान करने वाला है. झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में झारखंड में चार चरणों में चुनाव हुए थे. झारखंड में पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल, दूसरे चरण का चुनाव 6 मई, तीसरे चरण का चुनाव 12 मई और चौथे चरण का चुनाव 19 मई को हुआ था. झारखंड में पांच सीटें एसटी और एक सीट एससी के लिए रिजर्व हैं. बाकी सीटें जनरल केटेगरी में आती हैं.

पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे

पिछले लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 में से 12 सीटों पर एनडीए और एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर जेएमएम के नेता ने चुनाव जीता था. बीजेपी ने झारखंड में उम्मीदवार उतार दिए हैं हालांकि अभी तक इंडिया गठबंधन जिसमें जेएमम, कांग्रेस और आरजेडी शामिल है, ने कैंडिडेट नहीं उतारे हैं. आने वाले समय में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का एलान हो सकता है.

किस सीट पर कब हुई थी वोटिंग?

29 अप्रैल 2019 को झारखंड की चतरा, लोहरदगा और पलामू सीट पर वोटिंग हुई थी. 6 मई 2019 को कोडरमा, रांची, कुंठी और हजारीबाग सीट पर वोटिंग हुई थी. 12 मई को गिरिडिह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम सीट पर मतदान संपन्न हुए थे. आखिरी चरण यानी 19 मई 2019 को राजमहल, दुमका और गोड्डा सीट पर मतदान हुआ था. 

किस सीट पर कितनी फीसदी वोटिंग?

2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में 66.80 फीसदी वोटिंग हुई थी. राजमहल सीट पर 72.05 फीसदी, दुमका सीट पर 73.43 फीसदी, गोड्डा सीट पर 69.57 फीसदी, चतरा सीट पर 64.97 फीसदी, कोडरमा सीट पर 66.68 फीसदी, गिरिडिह सीट पर 67.12 फीसदी, धनबाद सीट पर 60.47 फीसदी, रांची सीट पर 64.49 फीसदी, जमशेदपुर सीट पर 67.19 फीसदी, सिंहभूम सीट पर 69.26 फीसदी,  खुंटी सीट पर 69.25 फीसदी, लोहरदगा सीट पर 66.30 फीसदी, पलामू सीट पर 64.34 फीसदी और हजारीबाग सीट पर 64.85 फीसदी वोटिंग हुई थी.

CAA: सीएए पर झारखंड BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की प्रतिक्रिया, बोले- 'मुस्लिम देशों से प्रताड़ित...'