Dumka Crime News: झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) शहर के जरवाडीह मोहल्ले में एक युवक ने एकतरफा प्यार में 17 वर्षीया किशोरी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. पीड़िता को बेहद गंभीर हालत में दुमका स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. अब इस मामले पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Mrandi) ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. वारदात मंगलवार सुबह 5 बजे की है. आरोपी युवक शाहरुख हुसैन (Shahrukh Hussain) को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

'कड़ी सजा मिलनी चाहिए'बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि, ''दुमका में एक सनकी युवक शाहरुख के द्वारा एक 12वीं की छात्रा को जलाकर मार डालने की कोशिश हैरान करने वाली है. 95 प्रतिशत तक जल चुकी छात्रा को युवक पहले से ही धमकी दे रहा था, लेकिन लोक लाज से परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई. ऐसे आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.''

जान से मारने की दी धमकीपूरे मामले को लेकर पीड़िता के पिता संजय सिंह का कहना है कि उनके ही मोहल्ले में रहने वाला शाहरुख पिछले कई दिनों से स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी अंकिता को परेशान कर रहा था. वो उस पर जबरन प्यार और शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था. पिता के मुताबिक, अंकिता ने इनकार करते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी दी. शाहरुख ने कहीं से उसका नंबर हासिल कर लिया और बीते रविवार को उसने मोबाइल पर धमकी दी कि अगर अंकिता ने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसे जान से मार देगा. 

ऐसे दिया वारदात को अंजाम बताया गया कि मंगलवार की सुबह पांच बजे जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी सिरफिरे युवक ने कमरे में अकेले सो रही किशोरी पर खिड़की के जरिए पेट्रोल छिड़का और उसके बाद माचिस से आग लगा दी. जलती हुई अंकिता ने शोर मचाया तो घर के लोग जागे. तत्काल पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एसडीपीओ मुस्तफा अंसारी और मजिस्ट्रेट चरणजीत सिंह ने किशोरी का बयान दर्ज किया है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:

Crime News: चतरा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 4 तस्कर गिरफ्तार

Jharkhand: सरायकेला में पूजा कमेटियों के बीच तनाव, दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों ने कहा नहीं होने देंगे गणेश पूजा