Deoghar Husband Caught Wife With Lover From Hotel: झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां नगर थाना क्षेत्र के एक होटल (Hotel) में बुधवार की रात जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पता चला कि होटल के कमरे से एक महिला अपने प्रेमी (Lover) के साथ पकड़ी गई है. जानाकारी के मुताबिक, महिला देवघर की रहने वाली है जबकि उसका प्रेमी बेगूसराय (Begusarai) का निवासी है. महिला के पति को सूचना मिली थी कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ होटल में मौजूद है, जिसके बाद वो देर रात को होटल जा पहुंचा और फिर जमकर हंगामा हुआ.


पुलिस ने की पूछताछ 
पति ने होटल का कमरा खुलवाया तो वहां उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ नजर आई. इसके बाद तो होटल में हंगामा मच गया. हंगामा होता देख होटल के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. छानबीन के दौरान पुलिस महिला, उसके पति और प्रेमी को पकड़कर थाना ले आई. यहां सभी से पूछताछ की गई.


महिला ने बताई ये बात 
पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी. महिला ने ये भी बताया कि, उसका पति अक्सर नशे की हालत में उसके साथ मारपीट करता है और उनकी एक बेटी भी है. महिला ने का कि, कई बार उसने अपने पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. इसी बीच मोबाइल के जरिए उसकी दोस्ती बेगूसराय जिले के एक युवक से हो गई और फिर दोनों के बीच प्रेम हो गया. महिला ने कहा कि वो अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है वो अपने प्रेमी के साथ खुश है और उसी के साथ रहना चाहती है. प्रेमी भी उसे अपने साथ रखने को तैयार है. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Politics: CM हेमंत सोरेन पर भड़के बाबूलाल, बोले 'सोरेन परिवार के DNA में रहा है खरीदना-बेचना और मैनेज करना'


Jharkhand: CM हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर फैसला आज, 4 Points में जानें आगे की बात