Jharkhand News: झारखंड के पलामू (Palamu) जिला अंतर्गत रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरजा गांव में तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे से गांव में कोहराम मचा है. वहीं पुलिस ने शुक्रवार को यह पता लगाने के लिये जांच शुरू की कि क्या उन छात्राओं के साथ किसी ने जानबूझकर तो ऐसा नहीं किया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ऋषभ गर्ग ने बताया कि, चारों छात्राओं के शवों को गुरुवार शाम तालाब से बाहर निकाला गया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया. बता दें कि, छात्राओं की उम्र छह से आठ साल के बीच थी. 


वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, चारों छात्राओं की मौत डूबने से हुई. अधिकारी ने बताया कि, हमने अस्पताल से यौन उत्पीड़न की आशंका को लेकर भी एक रिपोर्ट मांगी है. हम हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रहे हैं. प्राथमिक जांच में अभी तक हमें किसी गड़बड़ी का कोई सुराग नहीं मिला है. ऋषभ गर्ग ने बताया कि चार छात्राओं में से तीन एक ही परिवार की थीं. उन्होंने आगे कहा कि, हम अभी तक यह पता नहीं लगा सके हैं कि छात्राएं तालाब के पास कैसे पहुंची और उसमें कैसे डूबी.


स्कूल के बाद घर नहीं लौटी छात्राएं
पुलिस के अनुसार, चारों छात्राएं गुरुवार सुबह पलामू जिले के सरजा गांव के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने गई थी, लेकिन वे दोपहर बाद तक घर नहीं लौटी. वहीं जब परिवार के सदस्य और ग्रामीण उनकी तलाश में निकले तो उन्हें तालाब में चारों के शव मिले. उन्होंने बताया कि चारों छात्राएं स्कूल के ड्रेस में थीं. उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम के कारण तालाब में जलस्तर बढ़ गया है.


यह भी पढ़ें: Jharkhand News: एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के DSP पर गोली चलाने वाले शूटर को रामगढ़ में दबोचा, गैंगस्टर अमन साहू से है कनेक्शन