Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार राज्य के राशन कार्ड (Ration Card) धारकों को राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर बड़ी सौगात देने जा रही है. सरकार ने राज्य के 65 लाख राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह एक रुपए की दर पर एक किलोग्राम चना दाल (Chana Dal) उपलब्ध कराने का फैसला किया है. यह जानकारी राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) ने दी है. बताया जा रहा है कि पोषण के स्तर को बढ़ाने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है.


इस योजना की शुरुआत 15 नवंबर को झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर की जाएगी. राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसका उद्देश्य राज्य के लोगों के पोषण स्तर में सुधार लाना है. वित्त मंत्री ने कहा कि इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 


सीएम सोरेन की बैठक में लिया गया था फैसला
बता दें कि बीते 11 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई थी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्डधारियों को इसका लाभ दिया जाएगा. राशन में चना दाल देने का मुख्य उद्देश्य भोजन में प्रोटीन उपलब्ध कराना है.


बाजार भाव से बेहद सस्ते में मिलेगा चना दाल
कोरोना काल में सबसे अधिक समस्या प्रोटीन की कमी को लेकर देखी गई थी. राज्य में सबसे अधिक चुनौती कुपोषण को लेकर है. झारखंड में लगभग 48 प्रतिशत बच्चे कुपोषित है. बता दें कि चना दाल बाकी दलहन की तुलना में सस्ता है लेकिन बाजार में इसका मूल्य 80-90 रुपये प्रति किलोग्राम है. ऐसे में राशन कार्ड धारकों के लिए यह बहुत राहत की बात है. 


ये भी पढ़ेंJharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन का बीजेपी पर हमला, कहा- ‘किसी निर्दोष आदिवासियों को अदालती मामलों में फंसने नहीं देंगे’