Jharkhand Bokaro Double Murder Politics: झारखंड में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला बोकारो (Bokaro) जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव का है जहां राशन दुकानदार और उसके साथ सो रहे मजदूर कि धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी गई है. मामले की जानकारी सुबह उस समय हुई जब दुकानदार कि पत्नी सुबह के वक्त दुकान पहुंची. मृतक की पत्नी का शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. अब इसी मामले को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.


चरमरा गई है कानून व्यवस्था
बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर कहा कि, ' बोकारो के चास में एक अधेड़ और एक वृद्ध व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी गई. झारखंड में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है, जनप्रतिनिधि, पुलिस और आम आदमी आये दिन अपराधियों के निशाने पर है. कानून व्यवस्था संभाल पाने में अक्षम 
@HemantSorenJMM जी ने अपराधियों को लीज पर राज्य दे रखा है.'




दगशत में हैं लोग 
दोहरे हत्याकांड से  स्थानीय लोगों में दहशत में हैं. डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया. हालांकि, डॉग स्क्वायड के जरिए भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. घटनास्थल पर जो साक्ष्य पुलिस को मिले हैं उससे प्रतीत होता है कि चोरी के लिए आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि दुकान से काफी सामान और पैसे भी गायब हैं. ऐसे में यही प्रतीत होता है कि चोरी की नीयत से आए अपराधियों से घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.  एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Coronavirus: रांची समेत जमशेदपुर और धनबाद में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े


Jharkhand Mob Lynching: भीड़ ने शख्स को जला दिया जिंदा, पत्नी बोली- रो-रोकर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन...