Jharkhand Lover Couple Suicide: झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां मोहनपुर रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास एक प्रेमी जोड़े ने मंगलवार को ट्रेन से कटकर जान दे दी. दोनों मोहनपुर थाना क्षेत्र के रूपायडीह गांव के रहने वाले थे. रेलवे ट्रैक पर जान देने के पहले युवक ने अपने मोबाइल पर स्टेटस लगाया था कि इस जन्म में तो हम दोनों एक नहीं हो पाए, पर अगले जन्म में जरूर एक होंगे.


शादी के लिए तैयार नहीं था परिवार 
मंगलवार को गांव के लोगों ने जब ट्रैक पर दोनों के शव देखे तो इलाके में सनसनी फैल गई. मृतकों की पहचान 20 वर्षीय दीपक कुमार और इसी गांव की एक नाबालिग छात्रा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दीपक बीए पार्ट वन में पढ़ता था, जबकि उसकी प्रेमिका नाबालिग थी और इंटर में पढ़ रही थी. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले कई वर्षों से एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे. पुलिस इस संबंध में दोनों के परिवार वालों, घर के लोगों, मित्रों और परिचितों से पूछताछ कर रही है.


सामने आई ये बात 
जांच के दौरान पुलिस ने युवक का मोबाइल चेक किया तो स्टेटस में लिखा था, 'बाय बाय फैमली, बाय बाय फ्रेंडस'. इसके साथ रोते हुए चेहरे का इमोजी लगाया गया था. युवके ने एक स्टेटस में ये भी लिखा है कि ना तो हम किसी से कुछ पाते हैं और ना ही किसी को कुछ दिए हैं. हमें अगले जन्म में एक होने से कोई नहीं रोक सकता. मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भिजवा दिया है.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Train Accident: झारखंड के कोडरमा में बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतरे


Jharkhand Crime News: गढ़वा में झामुमो नेता की मस्जिद जाते समय गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव का महौल