Jharkhand Election 2024: पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह (Rajiv Ranjan Singh) ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि टिकट बंटवारे में परिवारवाद हावी रहा है. बीजेपी अपने नीतियों और विचारों से बिल्कुल विपरीत काम कर रही है.
राजीव रंजन को बीजेपी ने झारखंड विधानसभा का टिकट नहीं दिया है. राजीव रंजन ने हालांकि साफ किया है कि वह टिकट ना दिए जाने के कारण इस्तीफा नहीं दे रहे. उन्होंने बाबूलाल मरांडी के नाम अपने इस्तीफा पत्र में लिखा, ''इस्तीफा का कारण यह नहीं है कि मुझे भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं बनाया गया. मुख्य कारण यह है कि बीजेपी के टिकट बंटवारे में जिस तरह से परिवारवाद हावी रहा, यह दर्शाता है कि बीजेपी अपने नीतियों एवं विचारों से और संघ के मूल्यों एवं आदर्शों के बिल्कुल विपरीत कार्य कर रही है.''
बीजेपी को आइना दिखाने के लिए दे रहा इस्तीफा- राजीव रंजनउन्होंने आगे लिखा, ''मैं उन तमाम बीजेपी के वैसे कार्यकर्ता जो संघ के विचारों से जुड़े रहे हैं और आज विवश होकर बीजेपी से इस्तीफा दिए हैं. उन तमाम कार्यकर्ताओं को मैं सलाम करता हूं. वर्तमान परिस्थितियों में मुझे भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पुस्तकों में लिखे आदर्शों एवं मूल्यों का ध्यान आने के बाद, यह जानने के बाद महसूस हुआ कि बीजेपी गलत रास्ते पर चल रही और बीजेपी को आइना दिखाने के लिए विरोध प्रकट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.''
राजीव रंजन ने इस्तीफे में आगे लिखा, ''मैं एक आईपीसी अधिकारी रहा हूं और 32 वर्षों तक बहुत ही निष्पक्षता एवं निडरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया हूं. 6 जिलों में एसपी रहने के दौरान मैं कई बार मूल्यों एवं आदर्शों को बनाए रहने के कठोर निर्णय अपने कार्यकाल के दौरान लिए थे, जिससे उस समय के आलाकमान खुश नहीं रहे होंगे, फिर भी मैं सही कार्यों को किया.
दोस्त कहते थे राजनीति में मत जाओ- राजीव रंजनराजीव रंजन ने कहा कि मेरे कई दोस्तों ने कहा था कि राजनीति बहुत गंदा होता है, इसमें मत जाओ मैंने उस समय यह सोचा था कि राजनीति की सफाई करने के लिए उसमें जाना होगा. मैं अपने युवा साथियों से कहना चाहता हूं कि मैं उसमें सफल नहीं हो सका. इसलिए अपने अंतरात्मा की आवाज को सुनते हुए पार्टी को छोड़कर स्वतंत्र रूप से समाज हित में कार्य करने का निर्णय लिया.
भविष्य में क्या करेंगे राजीव रंजन, दिया यह संकेतराजीव रंजन ने साफ किया कि वह अभी कोई राजनीतिक पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ''विधानसभा चुनाव में अगर कोई बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता जो बीजेपी छोड़कर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं, अगर वह बुलाते है तो मैं जरूर उन्हें सहयोग करूंगा."
ये भी पढ़ें- Cyclone Dana: झारखंड में तबाही मचाएगा चक्रवाती तूफान 'दाना'! मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी