Jharkahnd News: झारखंड में इन दिनों केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी रांची में जमीन घोटाले और मनी लांड्रिंग पर जांच एजेंसियां काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. इसके तहत रांची के जाने माने बिजनेस मैन और न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल से ईडी (ED) सुबह 11 बजे से ही पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की टीम विष्णु अग्रवाल से रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और कथित दलाल प्रेम प्रकाश के रिश्ते और विवादित जमीन के खरीद बिक्री के मामले में सवाल कर रही है. साथ ही ईडी इस फर्जीवाड़े में सहयोग करने वालों की जानकारी ले रही है.


वहीं ईडी के सवालों से बचने के लिए विष्णु अग्रवाल ने अपनी तबीयत खराब होने की बात कही, मगर ईडी ने मेडिकल टीम को बुलवाकर विष्णु अग्रवाल का मेडिकल चेकअप करवाया. दरअसल, पिछले आठ मई को विष्णु अग्रवाल को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था, मगर तबीयत खराब होने का हवाला देकर विष्णु अग्रवाल ने समय मांगा था. वहीं सूत्रों की मानें तो ईडी के पास विष्णु अग्रवाल के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, जिसके आधार पर आज शाम ईडी विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार कर सकती है. विष्णु अग्रवाल पर रांची के चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन को फर्जी कागजात के आधार पर खरीदने का आरोप है. 


जमीन के रैयत के नाम से की गई छेड़छाड़


इसके साथ ही जमीन के रैयत के नाम में छेड़छाड़ की गई थी, जिसमें रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, नेताओं के करीबी मानें जाने वाले प्रेम प्रकाश ने उनकी मदद की थी. इसके लिए विष्णु अग्रवाल ने बड़ी रकम का भुगतान भी किया था. साथ ही छवि रंजन को गोवा टूर भी करवाया था. बता दें कि, प्रेम प्रकाश को ईडी ने पिछले साल ही अवैध खनन के मामलों में गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह जेल में बंद हैं, वहीं छवि रंजन को ईडी ने भूमि घोटाले में चार मई को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सरकार ने उपायुक्त छवि रंजन को निलंबित कर दिया और छवि रंजन अभी जेल में ही है.





Jharkhand: झारखंड में न्यायपालिका पर छह लाख से ज्यादा मुकदमों का भार, HC में 37 केस 30 साल से पेंडिंग