Jharkhand Couple Committed Suicide in Palamu: झारखंड (Jharkhand) में पलामू (Palamu) जिले के नीलाम्बर-पीताम्बरपुर थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति के एक दंपति ने कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है. नीलाम्बर-पीताम्बरपुर के थाना प्रभारी गौतम कुमार राय (Gautam Kumar Rai) ने बताया कि पति-पत्नी दोनों प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Housing Scheme) के तहत निर्मित मकान में रहते थे जहां बृहस्पतिवार को दोनों ने साथ-साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. राय ने बताया कि परशुराम भुइयां (55) आवास के एक कमरे में अपनी पत्नी पचिया भुइंन के साथ रहते थे और दूसरे कमरे में उनके बेटे-बहु रहते थे.
पुलिस कर रही है जांचथाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में पाया गया है कि इस दंपति का अपने बहु-बेटे से कोई सरोकार नहीं था. उनमें कभी लड़ाई-झगड़े भी नहीं हुए. पुलिस को घटना की जानकारी देर शाम को मिली. शव को परीक्षण के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.
महिला ने बच्चों के साथ की थी खुदकुशी यहां ये भी बता दें कि, नीलाम्बर-पीताम्बरपुर थाना क्षेत्र के बसौरा गांव में बीते मंगलवार को देर शाम पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक महिला ने अपने एक बेटे और बेटी के साथ आत्महत्या कर ली थी. मामले को लेकर नीलाम्बर-पीताम्बरपुर थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया था कि महिला रिंकू देवी (24) अपने आवास में ही फंदे से झूलते हुए पाई गई और बगल में उसके 2 और 4 वर्ष के बच्चों के शव भी पड़े हुए थे. उन्होंने बताया था कि खुदकुशी की वजह अज्ञात है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: