Babulal Marandi Reaction Over Coronavirus Cases In Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना (Coronavirus) के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी रांची समेत तमाम जिलों में मरीजों की पहचान होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. 29 दिसंबर को एक दिन में राज्य में 344 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बुधवार को राज्य में सबसे ज्यादा रांची में 118 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा कोडरमा में 56, जमशेदपुर में 43, धनबाद में 31, पश्चिमी सिंहभूम में 22, हजारीबाग में 21 और बोकारो में 17 मरीज एक दिन में मिले हैं. इसके अलावा देवघर, गिरिडीह, चतरा, खूंटी, रामगढ़ और जामताड़ा में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. फिलहाल, राज्य में ओमिक्रोन के किसी मामले की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. 

कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषयझारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर कहा कि, 'राज्य में कोरोना के बढ़ते हुए मामले चिंता का विषय है. हालांकि देश भर में तेज़ी से हो रहे टीकाकरण लोगों को बल प्रदान करती है, आगामी 3 जनवरी से किशोरों को भी टीका लगाया जाना है. आप सतर्कता बरतें, जागरूक बनें व राज्य एवं केंद्र सरकार के कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करें.'

ये है राहत की बात झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात ये है कि, राज्य में एक करोड़ से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने नए साल को देखते हुए सतर्कता की अपील जारी करते हुए गाइडलाइन जारी की है. लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और अनावश्यक भीड़ इकट्ठा ना करें.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Coronavirus: झारखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, UGC और AICTE ने जारी की ये गाइडलाइन्स

Jharkhand Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर 25 रुपये की छूट देगी हेमंत सरकार, खुश होने से पहले जान लें ये बड़ी बात