Jharkhand Corona Vaccination Status:  झारखंड राज्य में भी कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार राज्य भर में पिछले चौबीस घंटों में कुल 753 मामले सामने आए हैं. इस बीच कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी तेज कर दिया गया है. वहीं बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा वादा किया गया था कि 31 दिसंबर तक देश की पूरी आबादी का वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा, हालांकि साल खत्म हो गया है लेकिन सरकार का ये वादा पूरा नहीं हो पाया है. चलिए जानते हैं झारखंड में अब तक कितने करोड़ वैक्सीनेशन दी जा चुकी है और कितने लोगों का पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है?

झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति

झारखंड में भी कोरोना संक्रमण और नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी कर दी गई है. राज्य में अब तक 2 करोड़ 97 लाख 34 हजार 123 लोगों का कोरोना के खिलाफ टीकाकरण किया जा चुका है. इनमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 1 करोड़ 85 लाख 26 हजार 829 है. वहीं पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुके लोगों की संख्या 1 करोड़ 12 लाख 07 हजार 294 है.

झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकडा

  • कुल टीकाकरण हुआ – 2 करोड़ 97 लाख 34 हजार 123
  • पहली डोज लेने वालों की संख्या- 1 करोड़ 85 लाख 26 हजार 829
  • दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या- 1 करोड़ 12 लाख 07 हजार 294

झारखंड में कोरोना हुआ बेकाबू कोरोना बम

वही बता दें कि झारखंड में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है. शुक्रवार को अकेले रांची में 327 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, इसी के साथ अकेले रांची में ही कुल एक्टिव केस की संख्या अब करीब-करीब एक हजार पहुंच चुकी है. इसी के साथ राज्य में कुल सक्रिय मामले 1500 के पार हो चुके हैं.

16 जनवरी से हुई थी वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत

बता दें कि देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना के खिलाफ टीका दिया गया था. उसके बाद 60 से अधिक उम्र वाले लोगों को और  फिर 45 से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीनेशन दी गई थी. इसके बाद 8 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी को वैक्सीन देने की घोषणा की गई. अब कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन देने की शुरुआत हो जाएगी.    

ये भी पढ़ें

Stampede at Vaishno Devi Temple : वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी

Chhattisgarh News: नक्सलियों ने फिर एक युवक को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है वजह