Jharkhand Vaccination: झारखण्ड में फैल रहे कोरोना के बीच सरकार ने तेज किया टीकाकरण, जानिए कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
Jharkhand Vaccination: झारखण्ड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बढ़ गई है. जिसके बाद राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है. झारखण्ड में अब तक करीब तीन करोड़ वैक्सीन के डोज लगाया जा चुका है.

Jharkhand Corona and Vaccination: झारखण्ड में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है. कोरोना पर काबू पाने लिए झारखण्ड सरकार ने भी पूरे राज्य में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है. इस वैक्सीनेशन अभियान के तहत राज्य में वैक्सीन की दो करोड़ 97 लाख 34 हजार 123 डोज दी जा चुकी है. इसके तहत एक करोड़ 85 लाख 26 हजार 829 लोगों को कोरोना की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं एक करोड़ 12 लाख 7 हजार 294 लोगों को कोरोना की दोनों डोज दी जा चुकी है.
साल के आखरी दिन 31 दिसंबर को पूरे झारखण्ड में कोरोना के एक 48 हजार वैक्सीन की डोज दी गई. जिसमें से 64 हजार 19 लोगों को कोरोना की पहली डोज दी गई, जबकि 83 हजार 943 लोगों ने कोरोना का दूसरा डोज लिया.
सरकार का वादा था कि 31 दिसंबर तक वैक्सीनेशन को पूरा कर लेना था
कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान लाने के लिए केंद्र सरकार ने डोर-टू-डोर अभियान "हर घर दस्तक" को 31 दिसंबर तक चलाने का फैसला किया था. इस के तहत हर घर दस्तक अभियान 31 दिसंबर तक चलाया जाने का कार्यक्रम था और सौ फीसदी वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा किया जाना था. इसका उद्देश्य कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक के लक्ष्य को सौ प्रतिशत पूरा करना है तो वहीं एक खुराक ले चुके लोगों को दूसरी खुराक देना. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीक देने के कार्य में लगाया गया था.
इस अभियान के तहत अब तक एक अरब 45 करोड़ 16 लाख 24 हजार 150 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वही कल साल के आखरी दिन यानि 31 दिसंबर पूरे देश से 58 लाख 11 हजार 487 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कुल 753 कोरोना से संक्रमित हुए, वहीं गुरुवार को इससे 482 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जबकि इससे संक्रमित एक की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL





















