Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से गुरुवार यानी आज जमीन घोटाले मामले में पूछताछ होनी है. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. हालांकि, सीएम की उपस्थिति को लेकर बुधवार देर रात तक संशय बना रहा. मुख्यमंत्री गुरुवार को ईडी दफ्तर जाएंगे या फिर पत्र भेज कर समय मांगेंगे या फिर वह सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. इन बातों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री की ओर से अबतक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है कि वह ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए जायेंगे या फिर दोबारा समय लेंगे.
प्रोजेक्ट भवन में जब मीडिया ने उनसे बुधवार को पूछा कि 24 अगस्त को क्या होगा, तो उन्होंने इतना ही कहा कि, आप सब के साथ ही रहेंगे. इधर सूत्रों ने बताया कि सीएम लगातार विधि-विशेषज्ञों से इस मुद्दे पर राय ले रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के भी बड़े अधिवक्ताओं के संपर्क में हैं, हालांकि अभी तक सीएम की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. गौरतलब है कि ईडी ने 14 अगस्त को जब उन्हें बुलाया था, तब सीएम ने ईडी की इस कार्रवाई पर कड़ा एतराज जताया था.
सीएम ने कानूनी सहारा लेने की कही थी बात
सीएम ने ईडी को पत्र भेजकर कहा था कि केंद्रीय एजेंसी पिछले एक साल से उन्हें इसलिए परेशान कर रही है कि उनकी सरकार केंद्र सरकार के साथ नहीं है. सोरेन ने ईडी से अविलंब समन वापस लेने का आग्रह किया था, ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कानूनी सहारा लेने की बात भी कही थी. हालांकि इसके बावजूद ईडी द्वारा दूसरा समन भेजकर 24 अगस्त को उन्हें बुलाया गया है.
घोटाले से कैसे जुड़ा सीएम सोरेन का नाम?
दरअसल, 8 जुलाई साल 2022 को मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर पर छापेमारी की गई थी. इसमें ईडी को सीएम हेमंत सोरेन के बैंक खाते से जुड़ा चेक बुक मिली थी. इसी के बाद उनका नाम इस केस से जोड़ा गया. अब ईडी ने उन्हें 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है.