झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बोकारो स्थित जैप 4 ग्राउंड में आयोजित पासिंग आउट परेड समारोह में भाग लेने पहुंचे. इस दौरान राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा और महा निदेशक प्रशिक्षण अनुराग गुप्ता सहित पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे. पासिंग आउट परेड का सीएम ने निरीक्षण किया और सलामी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जवानों का हौसला अफजाई किया और कहा कि राज्य में पुलिस के लिए अलग से स्वास्थ्य सेवा बहाल करने की दिशा में काम किया जा रहा है. हम चाहते हैं कि पुलिस को उनके अनुरूप स्वास्थ सेवा मिले.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद ही कहा-पुलिस विभाग में सब कुछ व्यवस्थित नहीं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के 10 जैप ट्रेनिंग सेंटर और सभी जिलों के पुलिस लाइन की स्थिति एक तय मानक के मुताबिक नहीं है. सभी जगह सुविधाओं का घोर अभाव है. उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि आने वाले दो वर्षों में राज्य के सभी पुलिस लाइन और जैप ट्रेनिंग सेंटर सहित पुलिस बैरकों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर महिला व पुरुष जवान कर्तव्य के निर्वाह के लिए निकल पड़े हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इतनी संख्या में महिलाओं को भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. यह पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है और परिवर्तन का उदाहरण है.  उन्होंने जवानों को कहा कि चुनौती आपके सामने आ सकती है. उसका बुद्धि विवेक के साथ मुकाबला करना होगा. आप जिस क्षेत्र से जुड़ रहे हैं वहां आपको तरह-तरह की चुनौतियों का सामना करना है. मुझे पूरी उम्मीद और विश्वास है कि आप ने जो यहां प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसका बखूबी इस्तेमाल चुनौतियों से निपटने में करेंगे.

567 जवानों को मिला प्रमाण पत्र

प्रशिक्षण सत्र 2020 - 22 में कुल 575 आरक्षी में से पुरुष 386 और 188 महिलाए शामिल है.जिसमे आईआरबी गोड्डा के 377 पुरुष और 179 महिला, एसआईआरबी दुमका 1 के 04 पुरुष और 09 महिला, एसआईआरबी खूंटी 2 के 05 पुरुष शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:

Amit Shah Jharkhand Visit: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटे अमित शाह, झारखंड के चाईबासा में करेंगे जनसभा को संबोधित