Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले के जोगता थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई है. झड़प के दौरान कई राउंड गोलीबारी की गई. इस दौरान एक शख्स को गोली लग गई, जिसके बाद आनन फानन में कतरास स्थित निजी नर्सिंग होम में शख्स को इलाज के लिए ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान साहिल खान के रूप में हुई है. 


बताया जा रहा है कि जोगता थाना क्षेत्र के सिजूआ स्थित 10 नंबर सकलदेव सिंह चौक के नजदीक दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. जिसके बाद लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसी दौरान साहिल खान नाम के व्यक्ति को सीने गोली लग गई. दरअसल, कोयले के अवैध कारोबार को लेकर शनिवार शाम को दो पक्षों में मारपीट और झड़प की घटना हुई थी, जिसके बाद आज एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर कई राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग की घटना में साहिल खान नाम के शख्स को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. 


लोगों में आक्रोश
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जोगता थाना सहित आस पास के आधा दर्जन थाने के पुलिस अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है. इसके साथ ही मृतक साहिल खान के साथी ने बताया कि, मोटरसाईकिल सवार सनी और अमजद के साथ कई लोग मौके पर पहुंचे और गोली चलाने लगे. इस बीच एक गोली साहिल खान के सीने में लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. 


दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और दो शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, पूरे मामले पर पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी हुई है ताकि हालात पर काबू पाया जा सके. फिलहाल, घटना स्थल पर तनावपूर्ण स्थिति  को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस को तैनात कराया गया है. गौरतलब है कि, धनबाद के बाघमारा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में लगातार अवैध कोयला कारोबार धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं और अलग-अलग गुटों में लोग अवैध कोयला कारोबार चला रहे हैं. ऐसे में अपने अपने क्षेत्रों में वर्चस्व कायम करने को लेकर झड़प और गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम दिया जाता रहा है.




यह भी पढ़ें: Dumri Bypoll Result 2023: डुमरी उपचुनाव में मुस्लिमों की पसंद बनी I.N.D.I.A, आंकड़ों से समझें पूरा गणित, AIMIM को झटका